---Advertisement---

क्रिकेट

मोहम्मद शमी के ‘रोज़ा’ तोड़ने वाले विवाद में कूदीं शमा मोहम्मद, इस्लाम और रमज़ान के बताए नियम, रोहित का कर चुकी हैं अपमान !

रोहित शर्मा को मोटा और अनफिट क्रिकेटर बताने वाली कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद की अब मोहम्मद शमी रोज़ा विवाद में एंट्री हो गई है. शमा मोहम्मद ने शमी के रोज़ा नहीं रखने पर बड़ी बात कही है. जो कुछ लोगों को नाराज़ कर सकती है तो कुछ लोगों को खुश. पढ़ें पूरी खबर ....

Mohammed Shami - Shama Mohamed
Mohammed Shami - Shama Mohamed

Mohammed Shami Fasting Controversy: रमज़ान के पाक महीने में मोहम्मद शमी का क्रिकेट मैच के दौरान रोज़ा ना रखना और बीच मैदान एनर्जी ड्रिंक पीना, ऐसा विवाद बन गया है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा. इस्लाम के नाम पर लोग तरह-तरह की दलीलें दे रहे हैं, यहां तक कि कुछ लोगों ने तो टीम इंडिया के क्रिकेटर मोहम्मद शमी के रमज़ान में रोज़ा ना रखने को इस्लाम के खिलाफ भी बता दिया है.

हालांकि पूरे विवाद पर अब तक मो. शमी की तरफ से कोई भी टिप्पणी नहीं आई है लेकिन शमी सही हैं या गलत इसे लेकर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया लगातार दे रहे हैं.

---Advertisement---

शमा ने किया शमी का बचाव

2 दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के वज़न पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर उन्हें मोटा बताने वाली कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद अब मो. शमी के रोज़ा विवाद में कूद गई हैं. शमा ने रमज़ान के दौरान मैच खेलने की वजह से रोज़ा नहीं रखने पर शमी का बचाव किया है. शमी का बचाव करते हुए शमा ने कहा है कि ‘इस्लाम में रमजान के दौरान एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात है कि जब हम यात्रा कर रहे होते हैं, तो हमें रोजा रखने की आवश्यकता नहीं होती है.

इसलिए मोहम्मद शमी यात्रा कर रहे हैं और वह अपने घर पर नहीं हैं. वह एक ऐसा खेल खेल रहे हैं जहां उन्हें बहुत प्यास लग सकती है. कोई भी इस बात पर जोर नहीं देता कि जब आप खेल खेल रहे हों, तो आपको रोजा रखना ही होगा. यह आपके कर्म हैं जो बहुत महत्वपूर्ण हैं’

---Advertisement---

शमी ने मैच में पिया था एनर्जी ड्रिंक

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल के दौरान शमी की एनर्जी ड्रिंक पीते एक तस्वीर वायरल हुई थी. जिसके बाद एक मौलाना बरेलवी ने मोहम्मद शमी को इस्लाम के खिलाफ काम करने का दोषी ठहरा दिया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार शमी की ट्रोलिंग होने लगी.

रोज़ा तोड़ने पर भाई दे चुके हैं सफाई

विवाद बढ़ा तो मोहम्मद शमी के भाई की तरफ से विवाद पर प्रतिक्रिया आई थी. जहां उन्होंने शमी को बेकसूर बताते हुए कहा था कि शमी देश के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के लिए खेल रहे हैं. शमी के भाई ने आरोप लगाया था कि जो लोग शमी के खिलाफ बोल रहे हैं वो नहीं चाहते कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीते.

ये भी पढ़ें- VIDEO: गेंदबाज का सुपरमैन अवतार! खुद की गेंद पर लपका हैरतअंगेज कैच, वीडियो वायरल

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

KL Rahul HBD
क्रिकेट

HBD KL Rahul: केएल राहुल की मां ने क्यों बंद कर दी थी उनसे बातचीत करना? जानें क्या है इसके पीछे की कहानी

HBD KL Rahul: केएल राहुल ने 15 साल की उम्र में डेविड बेकहम से प्रेरित होकर पहला टैटू बनवाया, जिससे नाराज होकर उनकी मां ने कई दिन बात नहीं की, लेकिन आज टैटू उनके स्टाइल का हिस्सा बन चुके हैं.

View All Shorts