Mohammed Shami Fasting Controversy: रमज़ान के पाक महीने में मोहम्मद शमी का क्रिकेट मैच के दौरान रोज़ा ना रखना और बीच मैदान एनर्जी ड्रिंक पीना, ऐसा विवाद बन गया है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा. इस्लाम के नाम पर लोग तरह-तरह की दलीलें दे रहे हैं, यहां तक कि कुछ लोगों ने तो टीम इंडिया के क्रिकेटर मोहम्मद शमी के रमज़ान में रोज़ा ना रखने को इस्लाम के खिलाफ भी बता दिया है.
हालांकि पूरे विवाद पर अब तक मो. शमी की तरफ से कोई भी टिप्पणी नहीं आई है लेकिन शमी सही हैं या गलत इसे लेकर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया लगातार दे रहे हैं.

शमा ने किया शमी का बचाव
2 दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के वज़न पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर उन्हें मोटा बताने वाली कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद अब मो. शमी के रोज़ा विवाद में कूद गई हैं. शमा ने रमज़ान के दौरान मैच खेलने की वजह से रोज़ा नहीं रखने पर शमी का बचाव किया है. शमी का बचाव करते हुए शमा ने कहा है कि ‘इस्लाम में रमजान के दौरान एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात है कि जब हम यात्रा कर रहे होते हैं, तो हमें रोजा रखने की आवश्यकता नहीं होती है.
इसलिए मोहम्मद शमी यात्रा कर रहे हैं और वह अपने घर पर नहीं हैं. वह एक ऐसा खेल खेल रहे हैं जहां उन्हें बहुत प्यास लग सकती है. कोई भी इस बात पर जोर नहीं देता कि जब आप खेल खेल रहे हों, तो आपको रोजा रखना ही होगा. यह आपके कर्म हैं जो बहुत महत्वपूर्ण हैं’
#WATCH | Delhi | On Indian cricketer Mohammed Shami, Congress leader Shama Mohamed says, "…In Islam, there is a very important thing during Ramzan. When we are travelling, we don't need to fast (Roza), so Mohammed Shami is travelling and he's not at his own place. He's playing… pic.twitter.com/vdBttgFbRY
— ANI (@ANI) March 6, 2025
शमी ने मैच में पिया था एनर्जी ड्रिंक
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल के दौरान शमी की एनर्जी ड्रिंक पीते एक तस्वीर वायरल हुई थी. जिसके बाद एक मौलाना बरेलवी ने मोहम्मद शमी को इस्लाम के खिलाफ काम करने का दोषी ठहरा दिया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार शमी की ट्रोलिंग होने लगी.
#WATCH | Bareilly, UP: President of All India Muslim Jamaat, Maulana Shahabuddin Razvi Bareilvi says, "…One of the compulsory duties is 'Roza' (fasting)…If any healthy man or woman doesn't observe 'Roza', they will be a big criminal…A famous cricket personality of India,… pic.twitter.com/RE9C93Izl2
— ANI (@ANI) March 6, 2025
रोज़ा तोड़ने पर भाई दे चुके हैं सफाई
विवाद बढ़ा तो मोहम्मद शमी के भाई की तरफ से विवाद पर प्रतिक्रिया आई थी. जहां उन्होंने शमी को बेकसूर बताते हुए कहा था कि शमी देश के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के लिए खेल रहे हैं. शमी के भाई ने आरोप लगाया था कि जो लोग शमी के खिलाफ बोल रहे हैं वो नहीं चाहते कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीते.
its a serious matter …#MohammadShami
— SADHANA SINGH (@Sadhana_Singh99) March 6, 2025
देशभक्त✅ vs कठ्मुल्लाह ❎का फरमान |
Lets you decide which one is RIGHT✅#ViralVideo #CleanIndia #SachinTendulkar #KatrinaKaif #Mannat #Don3 #MaheshBabu #MohammedShami #JanhviKapoor
Deploying pic.twitter.com/c8lNDR1o8h
ये भी पढ़ें- VIDEO: गेंदबाज का सुपरमैन अवतार! खुद की गेंद पर लपका हैरतअंगेज कैच, वीडियो वायरल