ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर अमेरिका में आयोजित होने वाली मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 में सिएटल ऑर्कास टीम से खेलते नजर आएंगे. यह वॉर्नर का MLC में पहला अनुभव होगा. टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण 12 जून से शुरू होकर 13 जुलाई तक चलेगा. फिलहाल वॉर्नर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में कराची किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं.
David Warner is set to play in the MLC this yearhttps://t.co/LtAoL6GFzi pic.twitter.com/JC6VxptQax
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 19, 2025
पिछले सीजन में सिएटल ऑर्कास का रहा था शानदार प्रदर्शन
सिएटल ऑर्कास ने 2023 में खेले गए MLC के पहले सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्वाइंट्स टेबल में टॉप स्थान हासिल किया था, लेकिन फाइनल में एमआई न्यूयॉर्क से हार गए थे. हालांकि 2024 में टीम का प्रदर्शन गिर गया और कप्तान हेनरिक क्लासेन की अगुवाई में टीम सिर्फ एक ही जीत दर्ज कर सकी. इस बार खास बात यह है कि MLC और इंग्लैंड की टी20 लीग ‘द हंड्रेड’ के बीच कोई शेड्यूल टकराव नहीं होगा, जिससे वॉर्नर लंदन स्पिरिट के लिए भी खेल पाएंगे.
आईपीएल में अनसोल्ड रहे थे वॉर्नर
दिलचस्प बात यह है कि वॉर्नर को इस साल आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला, जिससे वह 2009 के बाद पहली बार आईपीएल नहीं खेलेंगे. वॉर्नर आईपीएल के इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जिनके नाम 184 पारियों में 6565 रन दर्ज हैं.
सिडनी थंडर को फाइनल तक पहुंचाया
हाल ही में वॉर्नर ने बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी थंडर की कप्तानी की और टीम को फाइनल तक पहुंचाया. उन्होंने 12 पारियों में 405 रन बनाकर टूर्नामेंट में दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया. इसके अलावा फरवरी में वॉर्नर दुबई कैपिटल्स का हिस्सा थे, जिसने ILT20 का खिताब अपने नाम किया. उनके करियर पर नजर डालें तो वह अब तक 401 टी20 मुकाबलों में 12,956 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 140.27 का रहा है.
ये भी पढ़ें:- तारीफ के चक्कर में मज़ाक बने बाबर आज़म, PSL के टीम मालिक का बयान सुनकर हो जाओगे लोटपोट!