---Advertisement---

क्रिकेट

IPL और PSL के बाद अब इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे डेविड वॉर्नर, जानें कब शुरू होगा टूर्नामेंट

डेविड वॉर्नर MLC 2025 में सिएटल ऑर्कास से खेलते नजर आएंगे, जो उनका इस अमेरिकी टी20 लीग में पहला डेब्यू होगा. IPL 2025 से बाहर होने के बाद वॉर्नर अब MLC और 'द हंड्रेड' दोनों में खेल पाएंगे.

David Warner

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर अमेरिका में आयोजित होने वाली मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 में सिएटल ऑर्कास टीम से खेलते नजर आएंगे. यह वॉर्नर का MLC में पहला अनुभव होगा. टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण 12 जून से शुरू होकर 13 जुलाई तक चलेगा. फिलहाल वॉर्नर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में कराची किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं.

पिछले सीजन में सिएटल ऑर्कास का रहा था शानदार प्रदर्शन

सिएटल ऑर्कास ने 2023 में खेले गए MLC के पहले सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्वाइंट्स टेबल में टॉप स्थान हासिल किया था, लेकिन फाइनल में एमआई न्यूयॉर्क से हार गए थे. हालांकि 2024 में टीम का प्रदर्शन गिर गया और कप्तान हेनरिक क्लासेन की अगुवाई में टीम सिर्फ एक ही जीत दर्ज कर सकी. इस बार खास बात यह है कि MLC और इंग्लैंड की टी20 लीग ‘द हंड्रेड’ के बीच कोई शेड्यूल टकराव नहीं होगा, जिससे वॉर्नर लंदन स्पिरिट के लिए भी खेल पाएंगे.

आईपीएल में अनसोल्ड रहे थे वॉर्नर

दिलचस्प बात यह है कि वॉर्नर को इस साल आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला, जिससे वह 2009 के बाद पहली बार आईपीएल नहीं खेलेंगे. वॉर्नर आईपीएल के इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जिनके नाम 184 पारियों में 6565 रन दर्ज हैं.

---Advertisement---

सिडनी थंडर को फाइनल तक पहुंचाया

हाल ही में वॉर्नर ने बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी थंडर की कप्तानी की और टीम को फाइनल तक पहुंचाया. उन्होंने 12 पारियों में 405 रन बनाकर टूर्नामेंट में दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया. इसके अलावा फरवरी में वॉर्नर दुबई कैपिटल्स का हिस्सा थे, जिसने ILT20 का खिताब अपने नाम किया. उनके करियर पर नजर डालें तो वह अब तक 401 टी20 मुकाबलों में 12,956 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 140.27 का रहा है.

ये भी पढ़ें:- तारीफ के चक्कर में मज़ाक बने बाबर आज़म, PSL के टीम मालिक का बयान सुनकर हो जाओगे लोटपोट!

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

LSG
क्रिकेट

IPL 2025: लखनऊ से मिली हार के बाद टूटा राजस्थान रॉयल्स का हौसला!, सोशल मीडिया पर लिखा- ‘Logout’

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ से 2 रन से हार मिली, जिससे टीम की प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं. सोशल मीडिया पर "Logout" पोस्ट कर टीम ने अपनी निराशा जाहिर की.

View All Shorts