जिस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम से बाहर, अब ठोक रहा शतक पर शतक, मचा दिया कोहराम
IND vs AUS: भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने जिस बल्लेबाज को टीम से बाहर किया उस खिलाड़ी ने अब घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा दिया है. उन्होंने एक के बाद एक तीन शतक ठोक गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी हैं. ऐसे में अगर टीम भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है तो अपने फैसले पर पछताना पड़ेगा.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. इस बार टीम ने एक ऐसे बल्लेबाज को स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखा दिया है जो कि बीते काफी समय से स्क्वॉड का हिस्सा था. इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अगस्त के महीने में आखिरी मैच खेला था.
टीम के लिए इस खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे, लेकिन जब से स्क्वाड से बाहर हुए हैं उनकी फॉर्म दोबारा वापस आती हुई नजर आ रही है. इस बल्लेबाज ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए एक के बाद एक तीन शतक ठोक दिए हैं. कौन है ये धाकड़ बल्लेबाज आइए आपको भी बताते हैं.
Marnus Labuschagne brings up his third century of the Australian domestic season 💯👏 #cricket #onedaycup #labuschagne #kayosports pic.twitter.com/OqHFROMLNq
— Kayo Sports (@kayosports) October 9, 2025
3 शतक ठोक मचाया कोहराम
मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम से बाहर होने के बाद बल्ले से धमाल मचा दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में क्वीन्सलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए 3 शतक ठोक दिए हैं. इसमें से 2 शतक वनडे कप में आए हैं तो वहीं एक शतक शेफील्ड शील्ड में आया. तस्मानिया के खिलाफ उन्होंने 105 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसमें उन्होंने 89 गेंदों में शतक पूरा किया था. इससे पहले उन्होंने विक्टोरिया के खिलाफ 130 रनों की बेहतरीन पारी भी खेली थी.
ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रदर्शन रहा खराब
ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए मार्नस लाबुशेन का बल्ला नहीं चल रहा था. उन्होंने टीम के लिए खेली पिछली 10 वनडे पारियों में महज 13.80 की औसत से रन बनाए थे, जिसके चलते ही मैनेजमेंट ने उनकी टीम से छुट्टी की है. हालांकि, टीम से बाहर होने के बाद वो कमाल की लय में दिख रहे हैं और शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.
टेस्ट की तुलना में उनके वनडे क्रिकेट में आंकड़े काफी खराब ही नजर आते हैं. उन्होंने खेले 66 वनडे मैचों में केवल 2 बार ही शतक जड़ा है तो वहीं उनका आखिरी शतक साल 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आया था. लाबुशेन ने वनडे इंटरनेशनल में 34.64 की औसत से 1871 रन बनाए हैं.