ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को लगे 2 बड़े झटके, स्टार्क के संन्यास के बाद कप्तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को मंगलवार सुबह 2 बड़े झटके लगे हैं. मिचेल स्टार्क ने संन्यास का ऐलान किया तो वहीं कप्तान पैट कमिंस भी भारत के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे औऱ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी साझा की गई है. जानें वजह

इंटरनेशनल क्रिकेट के आगामी दिनों में कई बड़ी सीरीज और टूर्नामेंट खेले जाएंगे. इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 2 बड़े झटके लगे हैं. मिचेल स्टार्क ने टी 20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया तो वहीं साथ में ये खबर भी सामने आई कि पैट कमिंस अभी भी अपनी इंजरी से जूझ रहे हैं. चोटिल होने के चलते वो अक्टूबर में भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. इसी के साथ न्यूजीलैंड के साथ होने वाली सीरीज से भी वो बाहर हो चुके हैं. उनका टीम में न होना ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा झटका है.
वापसी में लग सकता है समय
पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक अहम सदस्य हैं और टीम ने उनकी कप्तानी में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सामने आई जानकारी के अनुसार उनकी पीठ के निचले हिस्से में दर्द हो रहा है. 32 साल के हो चुके कमिंस को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद इस समस्या का पता चला था. जिसका मेडिकल स्कैन होने पर पता चला कि वो लुंबर बोन स्ट्रेस का शिकार हैं.
A significant blow to Australia's #Ashes preparation as skipper Pat Cummins suffers an injury setback: https://t.co/MG6DXT3Usk pic.twitter.com/LMJsbBOP7k
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 2, 2025
पैट कमिंस के व्हाइट बॉल रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 90 वनडे और 57 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान वो 209 विकेट हासिल कर चुके हैं. फिलहाल वो वनडे और टेस्ट में टीम के कप्तान भी है, हालांकि इंजरी के चलते टीम से बाहर हैं.
एशेज के लिए करना होगा आराम
ऑस्ट्रेलिया को इस साल के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में कप्तान कमिंस अहम भूमिका में नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की तरफ से बताया गया है कि उनको एशेज में वापसी के लिए पूरे मैनेजमेंट की जरूरत होगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो वो उसमें भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इसी के चलते हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटिड ओवर क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया था.
भारतीय टीम करेगी ऑस्ट्रेलिया का दौरा
टीम इंडिया को अक्टूबर के महीने में वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. इस सीरीज में कमिंस नहीं खेलेंगे ये साफ हो गया है तो ऐसे में एक बार फिर से टीम की कमान मिचेल मार्श के हाथों में होगी. टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज वापसी करते हुए नजर आएंगे. यहां देखें पूरा शेड्यूल…
वनडे सीरीज
पहला वनडे – 19 अक्टूबर (पर्थ स्टेडियम)
दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर (एडिलेड ओवल)
तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर (एससीजी)
टी20 इंटरनेशनल सीरीज
पहला टी20 – 29 अक्टूबर (मनुका ओवल)
दूसरा टी20 – 31 अक्टूबर (एमसीजी)
तीसरा टी20 – 2 नवंबर (बेलेरिव ओवल)
चौथा टी20 – 6 नवंबर (गोल्ड कोस्ट स्टेडियम)
पाँचवाँ टी20 – 8 नवंबर (द गाबा)