टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को हाल ही में तेलंगाना का डीएसपी बनाया गया था. साल 2024 में जब टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था उसके बाद तलंगाना सरकार की तरफ से डीएसपी नियुक्त किया गया था. सिराज के बाद अब एक और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी को इस पद से सम्मानित किया गया है. इस बार ये उपलब्धि किसी पुरष खिलाड़ी को नहीं बल्कि महिला खिलाड़ी ने हासिल की है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दिप्ति शर्मा को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से डीएसपी के पद पर नियुक्त किया गया है.
दिप्ति शर्मा भी बनीं डीएसपी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दिप्ति शर्मा को भारत के लिए उनके बेहतरीन खेल को देखते हुए इस पद से सम्मानित किया गया है. इसके साथ उनको 3 करोड़ रुपये की राशि से भी सम्मानित किया गया है. दिप्ति ने 29 जनवरी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ये जानकारी अपने फैंस के साथ साझा की है. हाल ही में दिप्ति शर्मा को आईसीसी की तरफ से वनडे टीम ऑफ द ईयर और टी20 टीम ऑफ द ईयर में भी शामिल किया गया था.
Deepti Sharma presented with Deputy Superintendent of Police (DSP) uniform in Uttar Pradesh.#CricketTwitter pic.twitter.com/BjcyKVfUA0
— Female Cricket (@imfemalecricket) January 30, 2025
टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन
दिप्ति शर्मा ने टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. भारतीय महिला क्रिकेट की तरफ से उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों प्रारूप खेले हैं. अब तक उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 3559 रन बनाए हैं तो वहीं उनके नाम 288 विकेट भी दर्ज हैं. दिप्ति शर्मा आगरा की अवधपुरी कॉलोनी में रहती हैं और उनके पिता रेलवे से रिटायर्ड हैं. दिप्ति को बचपन से ही क्रिकेट में दिलचस्पी थी जिसके चलते 12 साल की उम्र में ही उनका सेलेक्शन यूपी की टीम में हो गया था.
सिराज भी बनाए गए थे डीएसपी
दिप्ति शर्मा से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी तेलंगाना सरकार की तरफ से डीएसपी के पद से सम्मानित किया गया था. टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की जीत के बाद उनको ये सम्मान दिया गया था. इसके साथ ही सिराज को सराकार की तरफ से हैदराबाद के जुबली हिल्स में रोड नंबर 78 के पास 600 स्क्वायर गज जमीन दी गई थी। फिलहाल सिराज टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और टीम इंडिया में वापसी के लिए जोरदार तैयारियों में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: चौथे टी20 में बारिश बनेगी विलेन? जानिए कैसा रहेगा पुणे का मौसम और पिच का हाल