मुस्तफिजुर रहमान हुए IPL से बाहर तो मचा हड़कंप, भारत में T20 विश्व कप खेलने नहीं आएगी बांग्लादेशी टीम!
Mustafizur Rahman exit from IPL 2026: बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को राजनीतिक तनाव को देखते हुए आईपीएल 2026 से बाहर करने का फैसला किया गया है. 3 जनवरी को बीसीसीआई के आदेश पर केकेआर ने उनको रिलीज भी कर दिया. ऐसे में अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड काफी नाराज नजर आ रहा है और टी20 विश्व भारत में नहीं खेलना चाहता है. पढ़िए पूरी खबर
Mustafizur Rahman exit from IPL 2026: भारत और बांग्लादेश के बीच इन दिनों हालात कुछ ठीक नजर नहीं आ रहे हैं. हर दिन बढ़ रहे राजनीतिक तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने 3 जनवरी को बड़ा फैसला लेते हुए केकेआर को मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का आदेश दिया. केकेआर ने आदेश का पालन करते हुए मुस्तफिजुर को रिलीज भी कर दिया. इसके पहले आईपीएल 2026 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में केकेआर फ्रेंचाइजी ने उनको 9.20 करोड़ में खरीदा था. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में हड़कंप मच गया और अब वो भारत में टी20 विश्व कप नहीं खेलना चाहते हैं. ऐसे में उनकी क्या मांगे हैं आइए आपको भी बताते हैं.
🚨 BANGLADESH WANTS TO MOVE THEIR WORLD CUP MATCHES OUT OF INDIA. 🚨
– Bangladesh to ask ICC to relocate their T20 World Cup matches from India to Sri Lanka. (Espncricinfo). pic.twitter.com/nVFW1vYobJ---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 4, 2026
टी20 विश्व कप खेलने भारत नहीं आएगा बांग्लादेश
भारत के इस फैसले से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड काफी नाखुश नजर आ रहा है. ऐसे में सामने आ रही जानकारी के अनुसार BCB आईसीसी से फरवरी के महीने में होने वाले टी20 विश्व कप के शेड्यूल में बदलाव की मांग करने वाली है. पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी अपने सभी मैच श्रीलंका में करवाना चाहती है. बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरुल ने इस पूरे मामले पर फेसबुक पोस्ट में लिखा,
“भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मुस्तफिजुर रहमान के साथ जो भी किया हम उसका विरोध करते हैं. मैंने खुद बोर्ड से गुजारिश की है कि इस पूरे मामले को आईसीसी तक ले जाया जाए और उनको ये बताया जाए कि बांग्लादेशी खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट के बाद भी भारत में लीग क्रिकेट नहीं खेल सकता है. ऐसे में पूरी बांग्लादेशी टीम भारत में टी20 विश्व कप खेलने के लिए नहीं जाएगी.टीम के सभी मैच श्रीलंका में शिफ्ट कर दिए जाएं.”
भारत और बांग्लादेश क्रिकेट में तनाव
भारत और बांग्लादेश के बीच इन दिनों राजनीतिक हालात ठीक नजर नहीं आ रहे हैं तो ऐसे में इसका सीधा असर क्रिकेट में भी देखने को मिल रहा है. आईपीएल में मुस्तफिजुर के बाहर होने के अलावा बीसीसीआई फिलहाल बांग्लादेश के साथ सीरीज खेलने के मूड में भी नहीं है. साल 2025 में टीम इंडिया का बांग्लादेशी दौरा सुरक्षा कारणों से पोस्टपोन कर दिया गया था जो कि इस साल भी सस्पेंस में ही बना हुआ है. हाल ही में BCB की तरफ से भारत के साथ लिमिटिड ओवर सीरीज का ऐलान किया था.