---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025: ‘उसे और क्या करना होगा…’, श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिलने पर झलका पिता का दर्द

Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में श्रेयस अय्यर का सेलेक्शन न होने पर उनके पिता काफी निराश नजर आए. उन्होंने इसे लेकर बड़ी बात कही है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने इस पूरे मामले पर क्या कहा है.

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है और खिलाड़ी तैयारियों में जुट चुके हैं. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाले 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड में बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिल पाई. अय्यर के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए हर किसी को लग रहा था कि इस बार तो उनकी टी20 टीम इंडिया में वापसी तय है लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. फैंस में इस बात को लेकर काफी गुस्सा भी देखने को मिला. साथ ही कई क्रिकेट एक्सपर्ट ने भी सीधे तौर पर इसकी आलोचना की. श्रेयस की तरफ से इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन उनके पिता ने कई बड़ी बातें कही हैं. 

‘टी20 टीम में जगह के लिए और क्या करना होगा’

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए श्रेयस अय्यर के पिता एशिया कप में उनका सेलेक्शन न होने से काफी निराश दिखे. उन्होंने इसे लेकर कहा, “मुझे नहीं पता कि उन्हें टी20 टीम इंडिया में वापसी के लिए और क्या करना होगा. दिल्ली कैपिटल्स से लेकर केकेआर और पंजाब के लिए वो बतौर कप्तान, आईपीएल में वो साल दर साल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. मैं ये नहीं कह रहा कि उनको सीधे कप्तान बना दो लेकिन कम से कम टीम में तो मौका देना चाहिए.”

---Advertisement---

श्रेयस के रिएक्शन पर बोले पिता

इस पूरे मामले को लेकर श्रेयस अय्यर के रिएक्शन को पर उनके पिता संतोष अय्यर ने कहा, मैं उसके बारे में आपको एक चीज बताता हूं, “अगर उसे टीम इंडिया से बाहर भी कर दिया जाए तो उनके चेहरे पर शिकन तक नहीं आएगी. वो बस कहेगा, मेरा नसीब है हम इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं. वो हमेशा शांत रहता है और इसके लिए किसी को ब्लेम नहीं करेगा. लेकिन अंदर से तो वो भी दुखी होता ही होगा.”

---Advertisement---

श्रेयस अय्यर का टी20 में शानदार प्रदर्शन

बीते कुछ सालों में श्रेयस अय्यर ने अपनी खामियों को दूर करते हुए एक बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं. घरेलू क्रिकेट से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया. साल 2024 में केकेआर को आईपीएल खिताब जिताने के साल 2025 में पंजाब किंग्स को उन्होंने फाइनल में पहुंचाया. इसी के साथ घरेलू क्रिकेट में उनकी कप्तानी में मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब भी जीता था. टीम इंडिया के लिए खेले 51 टी20 मैचों की 47 पारियों में उन्होंने 30.66 की औसत से 1104 रन बनाए हैं. आखिरी बार टी20 में उन्होंने साल 2023 में खेला था. 

ये भी पढ़िए- हो गया तय, इस दिन मैदान पर उतरेंगे रोहित शर्मा! जानिए कब और कहां दिखेगा हिटमैन का जलवा

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.