India vs Pakistan: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बढ़ा दिया है. सीमा पार से आतंक फैलाने पर केंद्र की मोदी सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है, जिसका असर राजनीतिक मंचों से होता हुआ खेल के मैदान में भी दिखने लगा है. क्रिकेट के बाद भारत के अन्य खेल संघों ने भी पाकिस्तान के साथ संबंधों में दूरी बना ली है. जिससे पाकिस्तान में खिलाड़ियों में भी अनिश्चितता और चिंता बढ़ने लगी है.
मोहम्मद रिज़वान की चिंता भरी प्रतिक्रिया
इस बीच पाकिस्तान में खेली जा रही PSL यानी पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान जब मुल्तान सुल्तान और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिज़वान से भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर सवाल किया गया तो उनकी फिक्र समझी जा सकती थी. रिज़वान ने कहा, ‘मुझे नहीं पता भारत और पाकिस्तान के बीच क्या चल रहा है, मैं सोशल मीडिया नहीं देखता लेकिन इतना कहता हूं कि क्रिकेट में राजनीति नहीं होनी चाहिए.’
रिज़वान के बयान से साफ है कि खिलाड़ी भी इस अनिश्चित माहौल से परेशान हैं. रिज़वान ने सीधे तो कुछ नहीं कहा, लेकिन उनका टालमटोल वाला जवाब इस बात का संकेत है कि उन्हें भी अपने क्रिकेटिंग भविष्य को लेकर चिंता सताने लगी है.
Pakistani Cricketer Mohammad Rizwan Speaks on India-Pakistan War Concerns pic.twitter.com/XbB1uH0K93
---Advertisement---— Thakur (@hassam_sajjad) May 1, 2025
बीसीसीआई की नाराज़गी पड़ेगी भारी
दरअसल, ये बात क्रिकेट समझने वाला हर व्यक्ति जानता है कि वर्ल्ड क्रिकेट में बीसीसीआई की नाराज़गी लेकर किसी भी बोर्ड का गुज़ारा नहीं चल सकता. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए संभावनाएं बन रही हैं कि भविष्य में बीसीसीआई ऐसे किसी भी टूर्नामेंट में खेलने से मना कर सकता है जहां पाकिस्तान की टीम खेल रही हो.
इसके अलावा, एक ही ग्रुप में भारत और पाकिस्तान को शामिल किए जाने को लेकर भी बीसीसीआई ऐतराज़ जता सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान के साथ राजनीतिक संबंधों में तनाव को देखते हुए इस साल खेले जाने वाला एशिया कप 2025 भी रद्द होने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
यूनिटी की बात, लेकिन हालात नहीं साथ
वैसे तो रिज़वान ने ये भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से उनकी अच्छी दोस्ती है और वे एक परिवार की तरह एक-दूसरे से सीखते हैं. लेकिन सच्चाई ये है कि ये भावना तब तक ही मायने रखती है जब दोनों देशों के बीच हालात सामान्य हों. मौजूदा परिस्थितियों में भारत-पाक क्रिकेट रिश्तों की बहाली एक लंबा और कठिन रास्ता लग रहा है. बात करें पीएसएल में मुल्तान सुल्तान टीम के प्रदर्शन की तो मोहम्मद रिज़वान की टीम पहले ही नॉकआउट राउंड की रेस से बाहर हो चुकी है.
🚨 LIKELY NO ASIA CUP 2025 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 2, 2025
– Asia Cup 2025 remains under a cloud because of the terror attack in Pahalgam. (Sahil Malhotra/TOI). pic.twitter.com/dji5zdwc5T
ये भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: भारत में बाबर-रिजवान ‘बैन’, लिया गया ये बड़ा एक्शन