ILT20 में दिखेगा 3 भारतीय सितारों का जलवा, तीनों उठा चुके हैं टीम इंडिया के साथ विश्व कप का खिताब
ILT 20: भारतीय टीम के 3 नामी सितार इस बार टूर्नामेंट में अपना दम दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. इन तीनों ही खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए विश्व का खिताब जीता है. 2 खिलाड़ियों की टीम पक्की हो चुकी है तो वहीं एक खिलाड़ी ऑक्शन में नजर आने वाला है.

ILT20: इंटरनेशनल टी20 लीग अपने चौथे संस्करण के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस बार भी लीग में दुनियाभर से तमाम नामी क्रिकेटर हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं. इस बार भारत से 3 क्रिकेटर भी इस विदेशी लीग का हिस्सा बनने जा रहे हैं. तीनों के लिए ये पहला मौका होगा जब वो इस विदेशी लीग में खेलते हुए नजर आएंगे. ये तीनों भारतीय खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए विश्व कप का खिताब जीत चुके हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से रिटायरमेंट के बाद अश्विन ने साफ कर दिया था कि वो अब विदेशी लीग की तरफ रुख करेंगे. इसके बाद उन्होंने खुद को लीग में ऑक्शन के लिए रजिस्टर भी किया है. वो एक लाख 20 हजार डॉलर के बेस प्राइस पर ऑक्शन में उतरेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि ILT20 के इतिहास में ये पहला ऑक्शन होगा.
Dinesh Karthik joins Sharjah Warriorz ahead of ILT20 season 4.
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) September 30, 2025
All the best mentor 👍 pic.twitter.com/xaSSx4isOO
शारजहां वॉरियर्स से जुड़े दिनेश कार्तिक
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रह चुके दिनेश कार्तिक इस सीजन के लिए शारजहां वॉरियर्स से जुड़ गए हैं. उन्हें टीम में श्रीलंका के कुशल मेंडिस के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है. इससे पहले कार्तिक साउथ अफ्रीका टी20 लीग का हिस्सा भी रह चुके हैं, जहां वो राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी पार्ल रॉयल्स के लिए खेले थे. साल 2024-25 के सीजन में उन्होंने 11 मुकाबले खेले थे.
पीयूष चावला ने थामा नाइट राइडर्स का हाथ
36 साल के हो चुके पीयूष चावला भी इस साल इंटरनेशनल टी20 लीग में अपना दम दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. उन्होंने आगामी सीजन के लिए अबू धाबी नाइट राइडर्स से हाथ मिलाया है. 1 अक्टूबर को होने वाले ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उनको वाइल्ड कार्ड के तहत टीम में शामिल किया है. चावला आखिरी बार साल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेलते हुए नजर आए थे, जहां उन्होंने 11 मैच खेले थे. विदेशी लीग की बात करें तो वो ससेक्स के लिए वाइटेलिटी ब्लास्ट में खेल चुके हैं.
टूर्नामेंट में नजर आएंगी ये 6 टीमें
इस बार टूर्नामेंट 6 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी. पिछले साल दुबई कैपिटल्स ने खिताब अपने नाम किया था.
अबू धाबी नाइट राइडर्स (आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स की सहयोगी फ्रेंचाइजी), डेजर्ट वाइपर्स, दुबई कैपिटल्स (दिल्ली कैपिटल्स की सहयोगी फ्रेंचाइजी), गल्फ जायंट्स (डब्ल्यूपीएल की गुजरात जायंट्स की सहयोगी फ्रेंचाइजी), एमआई एमिरेट्स (मुंबई इंडियंस की सहयोगी फ्रेंचाइजी) और शारजाह वॉरियर्स