---Advertisement---

 
क्रिकेट

रिटायरमेंट के बाद R Ashwin करेंगे वापसी, अब इन 2 विदेशी लीग में बिखेरेंगे जलवा

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद अब इन 2 विदेशी फ्रेंचाइजी लीग में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. अश्विन के फैंस उन्हें विदेशी लीग में खेलते हुए देखने के लिए तैयार है क्योंकि अब वो आईपीएल में भी खेलते हुए नहीं दिखेंगे.

R Ashwin
R Ashwin

भारत के दिग्गज फिरकी गेंदबाज आर अश्विन एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. सामने आ रही जानकारी के अनुसार अब वो एक नहीं बल्कि 2 विदेशी लीग में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आ सकते हैं. अश्विन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से रिटायरमेंट का ऐलान किया है और उस वक्त ही उन्होंने साफ कर दिया था कि वो आगे का सफर फ्रेंचाइजी क्रिकेट के साथ जारी रखेंगे. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार ILT20 और बिग बैश के नए सीजन में धमाल मचाते हुए दिखेंगे. 

ILT20 के ऑक्शन में हुए रजिस्टर्ड

क्रिकबज की खबर के अनुसार आर अश्विन ने दुबई की फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग ILT20 के ऑक्शन के लिए खुद को रजिस्टर किया है. इल लीग का ऑक्शन 1 अक्टूबर को होगा. इसी के साथ अब वो एक नहीं बल्कि 2 विदेशी लीग ILT20 और बिग बैश में खेलते हुए दिखेंगे. पहले जानकारी सामने आ रही थी कि वो इन दोनों में से केवल एक विदेशी लीग का ही हिस्सा होंगे लेकिन अब उनके सामने से ये दुविधा खत्म हो चुकी है. 

दोनों लीग में खेलना अश्विन के लिए बड़ी चुनौती

ILT20 और बिग बैश में खेलना आर अश्विन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा. दोनों ही लीग का शेड्यूल इसकी वजह बन रहा है. ILT 20 लीग की शुरुआत 2 दिसंबर से हो रहा है और टूर्नामेंट का फाइनल 4 जनवरी को होगा. दूसरी तरफ बिग बैश की शुरुआत 14 दिसंबर से होगा और फाइनल मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा. ऐसे में अश्विन ILT20 के साथ शुरुआत करेंगे और इसके बिग बिग बैश के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. बिग बैश के इस सीजन में वो सीमित समय के लिए ही खेल पाएंगे.

---Advertisement---

अश्विन ने खुद बताई ऑक्शन वाली बात

आर अश्विन ने क्रिकबज को ILT 20 लीग में किए रजिस्ट्रेशन बारे में जानकारी देते हुए कहा, “मैंनें ऑक्शन के लिए रजिस्टर किया है. उम्मीद है कि कि 6 में से कोई एक टीम मेरी बोली लगाने में रुचि दिखाएगी.” अश्विन बिग बैश लीग में किस टीम के लिए खेल सकते हैं इसको लेकर कुछ नहीं कहा है लेकिन कुछ चीजें अगले कुछ दिनों में पक्की हो सकती हैं. 

ये भी पढ़िए- IND vs WI: 8 साल बाद हुई वापसी, अब फिर से रूठी किस्मत! वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में पत्ता कटना लगभग तय

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.