---Advertisement---

 
क्रिकेट

रोहित शर्मा लेंगे रिटायरमेंट तो कौन करेगा ओपनिंग? शुभमन गिल के साथ जोड़ी बनाने के लिए ये 3 दावेदार

टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया को कप्तान के साथ साथ गिल के जोड़ीदार की भी तलाश होगी. फिलहाल 3 भारतीय खिलाड़ी इस लिस्ट में नजर आ रहे हैं. आइए आपको भी बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया में इन दिनों बदलाव का दौर चल रहा है. टेस्ट टीम में बदलाव के बाद अब बीसीसीआई वनडे टीम में भी बड़े बदलावों की तरफ रुख कर सकती है. इसको लेकर लगातार खबरें भी सामने आ रही हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जल्द ही वनडे इंटरनेशनल से भी रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने वाले शुभमन गिल का नया जोड़ीदार कौन होगा ये सवाल खड़ा हो रहा है. इस लिस्ट में रोहित शर्मा को रिप्लेस करने के लिए फिलहाल 3 उम्मीदवार नजर आ रहे हैं. आइए आपको भी बताते हैं इनके बारे में…

जायसवाल की होगी वनडे टीम में एंट्री

टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके यशस्वी जायसवाल जल्द ही वनडे टीम में भी एंट्री करते हुए दिख सकते हैं. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद जायसवाल टीम इंडिया के लिए वनडे में ओपनिंग के लिए एक अच्छा विकल्प होंगे. वनडे में फिलहाल उन्हें केवल एक ही मैच में खेलने का मौका मिला है. टेस्ट में उन्होंने इंग्लैंड के दौरे पर कमाल की बल्लेबाजी की है. टेस्ट में उन्होंने 24 मैचों की 46 पारियों में 50.20 की औसत से 2209 रन बनाए हैं.

---Advertisement---

गायकवाड़ भी ले सकते हैं जगह

रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद रुतुराज गायकवाड़ ने भी टीम इंडिया की वनडे टीम में ओपनिंग स्लॉट फिल कर सकते हैं. घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है और उन्होंने अपनी प्रतिभा से लगातार हर किसी को प्रभावित किया है. टीम इंडिया के लिए उन्होंने केवल 6 वनडे मैच ही खेले हैं. अगर उनको वनडे टीम में मौका मिलता है तो एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. लिस्ट ए में उन्होंने 83 पारियों में 4324 रन बनाए हैं और उनका औसत 56 का रहा है.

---Advertisement---

ईशान किशन भी पेश कर रहे दावेदारी

ईशान किशन भी टीम इंडिया में लगातार वापसी की राह तलाश रहे हैं. उन्हें ये मौका रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद मिल सकता है. ईशान किशन फिलहाल किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे हैं. टीम इंडिया के लिए वनडे में दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं. उन्होंने 27 मैचों की 24 पारियों में 933 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 42.40 का रहा है.

ये भी पढ़िए- रिकी पोंटिंग ने Ashes के लिए कर दी बड़ी भविष्यवाणी, बड़ी बात कहते हुए ले लिए इंग्लैंड बैजबॉल के मजे

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.