‘मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं…’, सुपर ओवर में मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान जितेश शर्मा ने पेश की सफाई
Rising Stars 2025: बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल के मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. सुपर ओवर तक पहुंचे मुकाबले में इंडिया ए के कप्तान जितेश शर्मा के गलत फैसलों के चलते टीम को हार नसीब हुई. इस शर्मनाक हार के बाद क्या बोले कप्तान जितेश आइए जानते हैं...
Rising Stars 2025: राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में इंडिया ए की टीम को बांग्लादेश के हाथों सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ इंडिया की टीम का सफर टूर्नामेंट में खत्म हो गया. इस जीत के साथ बांग्लादेश ने फाइनल में एंट्री कर ली है. टीम का सामना रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होगा. एक वक्त पर जीत की कगार पर खड़ी टीम इंडिया अपनी ही गलतियों के चलते इस मैच में हार गई.
सुपर ओवर में इंडिया ए के बल्लेबाज एक रन भी नहीं बना पाए. मैनेजमेंट ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वैभव सूर्यवंशी को सुपर ओवर में भेजना तक जरूरी नहीं समझा और इसके ऊपर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इसको लेकर कप्तान जितेश शर्मा ने सफाई पेश की है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने किया कहा है.
Sohan’s handy knock and Meherob’s blistering cameo have powered Bangladesh ‘A’ to a challenging total! Can India ‘A’ fight back in the second half, or will the Tigers roar straight into the final? 🙌#DPWorldAsiaCupRisingStars2025 #BANvIND #ACC pic.twitter.com/j31zbCVa7Y
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) November 21, 2025
क्यों वैभव सूर्यवंशी को सुपर ओवर में नहीं भेजा?
सेमीफाइनल मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर पर फैसला निर्भर करता था. कोई भी टीम अपने स्क्वाड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज को इसके लिए भेजती लेकिन इंडिया ए ने ऐसा नहीं किया. कप्तान जितेश शर्मा, रमनदीप सिंह और आशुतोष शर्मा को इसके लिए चुना गया और टीम सुपर ओवर में एक रन तक नहीं बना पाई.
मैच के बाद कप्तान जितेश शर्मा ने इसको लेकर कहा, “मुझे ऐसा लगता है कि वैभव और प्रियांश आर्य पावरप्ले में बल्लेबाजी करने के लिए बेहतरीन हैं लेकिन डेथ में आशु, मैं और रमन बड़े शॉट्स लगा सकते हैं. टीम में सीनियर होने के नाते मुझे फिनिश करना चाहिए था. मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. ये सीखने का दौर है. टीम बहुत ही टैलेंटेड है लेकिन युवा खिलाड़ी फाइनल ओवर में प्रेशर फील कर सकते हैं.”
टूर्नामेंट से बाहर हो गई टीम इंडिया
बांग्लादेश की भरपूर गलतियों के बाद भी इंडिया ए की टीम सेमीफाइनल मुकाबले में जीत हासिल नहीं कर पाई. आखिरी गेंद पर टीम को जीत के लिए 4 रनों की दरकार थी, बांग्लादेशी फील्डर की गलती के चलते भारतीय बल्लेबाजों ने 3 रन भाग लिए. मैच टाई हो गया और हर किसी भी नजरें सुपर ओवर पर चली गई. इंडिया ए ने सुपर ओवर में एक और गलती की और इनफॉर्म बल्लेबाज वैभव को बल्लेबाजी के लिए नहीं उतारा, नतीजा हर किसी के सामने ही है.