IND vs ENG: DSP मोहम्मद सिराज को मिलेगा ऐतिहासिक प्रदर्शन का इनाम! तेज हुई प्रमोशन की मांग
IND vs ENG: ओवल टेस्ट में भारत की जीत के बाद हर तरफ से बधाइयों का तांता लग गया. तेलंगाना पुलिस ने भी इसे लेकर पोस्ट किया और DSP सिराज को बधाई दी. इसके बाद से ही उनके प्रमोशन को लेकर मांग तेज हो गई है.

IND vs ENG: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के दौरे पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है. ओवल के ‘करो या मरो’ टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के लिए सिराज ने 9 विकेट हासिल किए और जीत की कहानी लिखी. इस सीरीज के शुरू होने से पहले उनके ऊपर कई बड़े सवाल थे लेकिन उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी सभी आलोचकों के मुंह पर ताला लगाने का काम किया. ओवल में ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे सिराज को लेकर अब प्रमोशन की मांग भी तेज हो रही है. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.
तेलंगाना पुलिस ने दी जीत की बधाई
इंग्लैंड में भारत की जीत के बाद दुनियाभर से बधाइयों का तांता लगना शुरू हो गया था. एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए तेलंगाना पुलिस की तरफ से भी टीम इंडिया और मोहम्मद सिराज को इस खास जीत के लिए बधाई दी गई. जो लोग नहीं समझ पा रहे उनको बता दें सिराज हैदराबाद से आते हैं और वो हैदराबाद में डीएसपी के पद पर भी तैनात हैं. साल 2024 में टी20 विश्व कप में जीत के बाद हैदराबाद पुलिस की तरफ से उनको इस रैंक से सम्मानित किया गया था और तब से ही वो DSP सिराज के नाम से जाने जाते हैं.
Congratulations to Shri Mohammed Siraj, DSP!
— Telangana Police (@TelanganaCOPs) August 4, 2025
For his stellar performance in India's historic Test win against England!
Pride of Telangana | Hero in Uniform & Sport pic.twitter.com/K9pH247kgT
क्या सिराज को मिलेगा अब प्रमोशन?
तेलंगाना पुलिस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो चुका है. इस पोस्ट के नीचे फैंस लगातार सिराज के प्रमोशन की मांग कर रहे हैं. सिराज के प्रमोशन की बात यहीं तक सीमित नहीं है. मैच में कमेंट्री कर रहे भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी इसे लेकर कहा, “अब मोहम्मद सिराज DSP नहीं रहेंगे, वो जैसे ही हैदराबाद लौटेंगे, उनका बड़ा प्रमोशन हो जाएगा.” ऐसे में ये हर किसी को लग रहा है कि इस प्रदर्शन के बाद उनका प्रमोशन हो जाना चाहिए.
सीरीज में हासिल किए सबसे ज्यादा विकेट
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया के लिए इस दौरे पर सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में 23 विकेट हासिल किए हैं. इसी के साथ ओवल टेस्ट में भी उन्होंने जीत में प्रमुख भूमिका निभाई. मैच की पहली पारी में सिराज ने 4 विकेट हासिल किए तो वहीं दूसरी पारी में 5 विकेट झटके.