IPL 2025, MI vs CSK: आईपीएल का रोमांच अपने पूरे जोश पर है, लेकिन इस बार खेल से ज्यादा चर्चा में हैं दो कम उम्र के खिलाड़ी. राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 साल की उम्र में डेब्यू कर चुके वैभव सूर्यवंशी और अब चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए डेब्यू को तैयार 17 साल के आयुष म्हात्रे. यहां जानने वाली बात ये भी है कि आयुष को CSK की टीम ने अपने कप्तान रहे ऋतुराज गायकवाड़ के घायल होने पर बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किया है.
11 साल में मिल गई पहचान
आयुष म्हात्रे की कहानी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट जैसी लगती है. दरअसल 11 साल पहले जब वो सिर्फ 6 साल के थे, तब उन्होंने एक लोकल चैनल को इंटरव्यू दिया था. उस इंटरव्यू में नन्हा आयुष बड़ी मासूमियत से कहता है, ‘मैं बड़ा होकर बैट्समैन बनूंगा और इंडिया के लिए खेलूंगा.’ उस समय ये बात शायद किसी ने हल्के में ली हो, लेकिन आज वही इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
6 YEAR OLD AYUSH MHATRE IN AN INTERVIEW IN 2014. 🤯
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 20, 2025
– Ayush will be part of the IPL from tonight! pic.twitter.com/ucyYaP3bYw
वानखेड़े के घरेलू मैदान पर डेब्यू!
आयुष का परिवार मुंबई के विरार जैसे साधारण इलाके से आता है. सीमित साधनों के बीच, क्रिकेट के लिए जुनून और परिवार का समर्थन ही उनकी सबसे बड़ी ताकत रहा है. उनके पिता एक स्कूल टीचर हैं और मां गृहिणी, लेकिन परिवार का हर सदस्य जानता था कि आयुष के अंदर कुछ खास है. वायरल वीडियो में ही आयुष के दादा लक्ष्मीकांत नाइक भी अपने पोते के हुनर और उसकी आंखों में क्रिकेट के लिए अलग तरह की चमक का ज़िक्र करते दिखते हैं.
जो उसे विरार की गलियों से निकालकर मुंबई की दिलीप वेंगसरकर एकेडमी तक लाए. संयोग देखिए आईपीएल में टीम भले ही चेन्नई की हो लेकिन आयुष म्हात्रे का डेब्यू अपने होम ग्राउंड मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो सकता है.
1⃣8⃣1⃣ runs | 1⃣1⃣7⃣ balls | 1⃣1⃣ sixes | 1⃣5⃣ fours 💪💪
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 1, 2025
Watch snippets of Mumbai's Ayush Mhatre's record-breaking knock of 181 against Nagaland in the #VijayHazareTrophy in Ahmedabad, making him the youngest player to score 150-plus in men's List A cricket 👌@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/VGyzBoLPW8
स्टीफन फ्लेमिंग ने दिए हैं संकेत
आपको बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स का अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस से है. टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग साफ संकेत दे चुके हैं कि युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. ऐसे में सबकी नजरें अब आयुष पर टिक गई हैं. वैभव सूर्यवंशी की ही तरह आयुष म्हात्रे भी जूनियर क्रिकेट में कई शानदार पारियां खेल चुके हैं. चेन्नई टीम मैनेजमेंट अगर आयुष को मौका देती है तो यह सिर्फ एक डेब्यू नहीं होगा. ये उस सपने की शुरुआत होगी, जो एक 6 साल के बच्चे ने देखा था और जिसे उसके दादा ने पहचाना था.
आयुष म्हात्रे के करियर आंकड़े
फ़ॉर्मेट | मैच | रन | सर्वश्रेष्ठ | औसत | स्ट्राइक रेट | 100/50 |
---|---|---|---|---|---|---|
फर्स्ट क्लास | 9 | 504 | 176 | 31.50 | 72.93 | 2/1 |
लिस्ट-A क्रिकेट | 7 | 458 | 181 | 65.42 | 135.50 | 2/1 |
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का ड्रीम डेब्यू, 3 बड़े रिकॉर्ड के साथ रचा इतिहास, दुनिया को चौंकाया