---Advertisement---

 
क्रिकेट

6 साल की उम्र में आयुष म्हात्रे ने कर दिया था बड़ा दावा, वैभव सूर्यवंशी के बाद रच सकते हैं इतिहास, वीडियो वायरल!

IPL 2025 में LSG के खिलाफ सिर्फ 14 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी की कहानी से, आज दुनिया वाकिफ हो चुकी है. ऐसा ही एक और डेब्यू चेन्नई सुपरकिंग्स से भी होने की उम्मीद है. मौका है 17 साल के आयुष म्हात्रे के पास, खास बात ये है कि अपने बुलंद इरादों का अहसास आयुष ने सिर्फ 6 साल की उम्र में ही करा दिया था. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर …

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025, MI vs CSK: आईपीएल का रोमांच अपने पूरे जोश पर है, लेकिन इस बार खेल से ज्यादा चर्चा में हैं दो कम उम्र के खिलाड़ी. राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 साल की उम्र में डेब्यू कर चुके वैभव सूर्यवंशी और अब चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए डेब्यू को तैयार 17 साल के आयुष म्हात्रे. यहां जानने वाली बात ये भी है कि आयुष को CSK की टीम ने अपने कप्तान रहे ऋतुराज गायकवाड़ के घायल होने पर बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किया है.

11 साल में मिल गई पहचान

आयुष म्हात्रे की कहानी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट जैसी लगती है. दरअसल 11 साल पहले जब वो सिर्फ 6 साल के थे, तब उन्होंने एक लोकल चैनल को इंटरव्यू दिया था. उस इंटरव्यू में नन्हा आयुष बड़ी मासूमियत से कहता है, ‘मैं बड़ा होकर बैट्समैन बनूंगा और इंडिया के लिए खेलूंगा.’ उस समय ये बात शायद किसी ने हल्के में ली हो, लेकिन आज वही इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

---Advertisement---

वानखेड़े के घरेलू मैदान पर डेब्यू!

आयुष का परिवार मुंबई के विरार जैसे साधारण इलाके से आता है. सीमित साधनों के बीच, क्रिकेट के लिए जुनून और परिवार का समर्थन ही उनकी सबसे बड़ी ताकत रहा है. उनके पिता एक स्कूल टीचर हैं और मां गृहिणी, लेकिन परिवार का हर सदस्य जानता था कि आयुष के अंदर कुछ खास है. वायरल वीडियो में ही आयुष के दादा लक्ष्मीकांत नाइक भी अपने पोते के हुनर और उसकी आंखों में क्रिकेट के लिए अलग तरह की चमक का ज़िक्र करते दिखते हैं.

---Advertisement---

जो उसे विरार की गलियों से निकालकर मुंबई की दिलीप वेंगसरकर एकेडमी तक लाए. संयोग देखिए आईपीएल में टीम भले ही चेन्नई की हो लेकिन आयुष म्हात्रे का डेब्यू अपने होम ग्राउंड मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो सकता है.

स्टीफन फ्लेमिंग ने दिए हैं संकेत

आपको बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स का अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस से है. टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग साफ संकेत दे चुके हैं कि युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. ऐसे में सबकी नजरें अब आयुष पर टिक गई हैं. वैभव सूर्यवंशी की ही तरह आयुष म्हात्रे भी जूनियर क्रिकेट में कई शानदार पारियां खेल चुके हैं. चेन्नई टीम मैनेजमेंट अगर आयुष को मौका देती है तो यह सिर्फ एक डेब्यू नहीं होगा. ये उस सपने की शुरुआत होगी, जो एक 6 साल के बच्चे ने देखा था और जिसे उसके दादा ने पहचाना था.

आयुष म्हात्रे के करियर आंकड़े

फ़ॉर्मेटमैचरनसर्वश्रेष्ठऔसतस्ट्राइक रेट100/50
फर्स्ट क्लास950417631.5072.932/1
लिस्ट-A क्रिकेट745818165.42135.502/1

ये भी पढ़ें- IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का ड्रीम डेब्यू, 3 बड़े रिकॉर्ड के साथ रचा इतिहास, दुनिया को चौंकाया

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.