---Advertisement---

 
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: कैसे चैंपियन बनेगी ऑस्ट्रेलिया? इन 4 खिलाड़ियों ने दिया ‘धोखा’!

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में शुरू होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगता हुआ नजर आ रहा है. टीम के दो स्टार ऑलराउंडर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं तो वहीं कप्तान के खेलने पर भी अभी सवाल बना हुआ है.

Australia Team
Australia Team

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है. आईसीसी टूर्नामेंट के लिए इस बार ऑस्ट्रेलिया को प्रमुख दावेदार माना जा रहा था लेकिन अब इस पर सवाल खड़ा हो गया है. चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से कुछ दिनों पहले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम कमजोर नजर आ रही है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि टीम के 4 खिलाड़ियों ने धोखा दे दिया है. पैट कमिंस और जोश हेजलवुड का खेलना अभी तक तय नहीं है तो वहीं मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. 

स्टोइनिस ने किया संन्यास का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले वनडे इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उनका नाम इस टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड में शामिल था और वो टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते थे. स्टोइनिस की तरफ से अचानक आए इस फैसले से हर कोई हैरान नजर आ रहा है. उन्होंने 71 मैचों की 64 पारियों में 1495 रन बनाए हैं और उनके नाम 48 विकेट भी दर्ज हैं.

---Advertisement---

कौन बनेगा ऑस्ट्रेलिया का कप्तान?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को कामयाबी की नई बुलंदियों पर पहुंचाने वाले पैट कमिंस भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं. एंकल इंजरी के चलते वो अभी तक गेंदबाजी शुरू नहीं कर पाए हैं. भारत के खिलाफ हुई बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी वो इसी इंजरी से जूझ रहे थे और इसी के चलते वो टीम के साथ श्रीलंका के दौरे पर भी नहीं गए. चैंपियंस ट्रॉफी में उनका ना खेलना टीम के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकता है और टीम को नए कप्तान की तलाश होगी.

---Advertisement---

कमिंस के अलावा तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का खेलना भी मुश्किल है. उन्हें भारत के खिलाफ सीरीज में इंजरी हो गई थी और तब से ही वो क्रिकेट से दूर हैं. 

मिशेल मार्श भी हो चुके हैं बाहर

ऑस्ट्रेलिया के चैंपियन ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल मिशेल मार्श पहले ही इंजरी के चलते बाहर हो चुके हैं. मार्श पीठ में चोट से जूझ रहे हैं. मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में शानदार प्रदर्शन किया है. 93 वनडे मैचों की 89 पारियां खेलते हुए उन्होंने 2794 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 35.82 का रहा है. गेंदबाजी में उन्होंने 70 पारियों में 57 विकेट हासिल किए हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के पास टी20 फॉर्मेट में कई बड़े नाम हैं लेकिन वनडे टीम में इस खिलाड़ियों की भरपाई कर पाना टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी चुनौती होगा. 

ये भी पढ़िए- इंग्लैंड सीरीज के पहले Shreyas Iyer ने बताया अपनी सफलता का मंत्र, “मैं कामयाबी के पीछे नहीं भागता…” 

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.