---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL में ‘रिकॉर्डतोड़’ प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के लिए तैयार साई सुदर्शन, काउंटी की कहानी दोहराने की दी चेतावनी!

आईपीएल 2025 में शानदार बल्लेबाज़ी के बाद साई सुदर्शन अब इंग्लैंड टेस्ट दौरे को लेकर उत्साहित हैं. उनका मानना है कि काउंटी क्रिकेट का अनुभव अब उनके आत्मविश्वास की सबसे बड़ी ताक़त बन गया है. इसीलिए आईपीएल का ट्रेलर, इंग्लैंड दौरे पर पूरी पिक्चर बन सकता है.

Sai Sudarshan
Sai Sudarshan

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स के लिए 54.21 की औसत से 759 रन बनाने वाले साई सुदर्शन अब टेस्ट क्रिकेट की ओर रुख कर रहे हैं. हालांकि साई सुदर्शन को अभी भी टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिलना बाकी है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि इंग्लैंड दौरे पर ये इंतज़ार खत्म हो जाएगा. साई सुदर्शन ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ को लेकर बड़ी उम्मीद भी जताई है. उन्होंने कहा कि, ‘काउंटी क्रिकेट के दौरान मैंने सात मैच खेले और वहीं से मुझे समझ आया कि बल्लेबाज़ी में बुनियादी बातें सबसे अहम होती हैं.’

टेस्ट से पहले समय और तैयारी

साई को उम्मीद थी कि वे इंडिया ए की ओर से 6 जून को नॉर्थहैम्पटन में होने वाले दूसरे मुकाबले में खेलेंगे, लेकिन फिलहाल इस पर स्थिति साफ नहीं है. उन्होंने कहा, ‘हमने पहले ही प्लान किया था कि आईपीएल खत्म होने के बाद 4 तारीख को निकलेंगे, लेकिन अब देखना होगा कि टीम कब रवाना होती है.’ उन्होंने ये भी माना कि सफेद गेंद से खेलने की आदत को अचानक छोड़ना आसान नहीं होगा, लेकिन 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज़ से पहले पर्याप्त समय है. साई के मुताबिक तकनीकी स्तर पर उन्होंने कई चीज़ें सुधारी हैं और अब टेस्ट क्रिकेट में वही सीख उनके काम आएगी.

---Advertisement---

कोहली-रोहित के बाद इम्तिहान

गौरतलब है कि इस दौरे पर भारतीय टीम के सामने एक और बड़ी चुनौती होगी विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के बाद टीम के भविष्य की दिशा तय करना. ऐसे में साई जैसे युवा खिलाड़ियों पर निगाहें टिकी हैं जो नई शुरुआत कर सकते हैं. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद क्या उन्हें टी20 टीम में मौका मिलेगा? इस सवाल पर साई ने कहा, ‘देश के लिए खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है, लेकिन अभी मैं ये नहीं सोच रहा. मुझे लगता है टी20 में मुझे अभी कई पहलुओं पर सुधार करना है. जब मौका मिलेगा, तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा.’

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: Rinku Singh Priya Saroj wedding date: इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे रिंकू सिंह, 8 जून को रिंग सेरेमनी

अच्छी बल्लेबाज़ी लेकिन अधूरी कहानी

आईपीएल 2025 में साई सुदर्शन गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल की कप्तानी में खेलते दिखे. अगर साई को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ में डेब्यू का मौका मिलता है तो ये उपलब्धि भी वो शुभमन की ही कप्तानी में हासिल करेंगे. हालांकि साई के लिए व्यक्तिगत तौर पर आईपीएल सीज़न अच्छा रहा, लेकिन प्लेऑफ राउंड में गुजरात टाइटंस को मुंबई इंडियंस से एलिमिनेटर मुकाबले में मिली हार ने उन्हें खिताबी रेस से बाहर कर दिया. साई के मुताबिक आईपीएल ट्रॉफी ना जीत पाने का मलाल उन्हें लंबे वक्त तक रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: Rinku Singh Priya Saroj: अपनी दुल्हनिया को 3.5 करोड़ के ‘महल’ में रखेंगे रिंकू सिंह, प्रिया सरोज ने ही किया था पसंद

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.