---Advertisement---

 
क्रिकेट

इंग्लैंड में टाला गया एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का लॉन्च समारोह, सचिन के भी फैसले से चौंकी दुनिया!

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज़ के लिए प्रस्तावित 'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' के लॉन्च को टाल दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले ऐसा माना जा रहा था ये लॉन्च वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान ही लंदन में रखा जा सकता है. लेकिन अब इसे टालने की बड़ी वजह सामने आई है. पढ़ें पूरी खबर …

IND vs ENG
IND vs ENG

IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच कुछ ही दिनों में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज़ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज़ के लिए बीसीसीआई और ईसीबी की तरफ से प्रस्तावित ‘एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी’ का लॉन्च समारोह अहमदाबाद हादसे की वजह से टाल दिया गया है.

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रॉफी का उद्घाटन 14 जून को लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान होना था. लेकिन 12 जून को अहमदाबाद विमान हादसे की दुखद स्थिति को देखते हुए ये फैसला लिया गया. गौरतलब है कि विमान हादसे में 275 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई थी.

---Advertisement---

दिग्गजों के नाम पर नई ट्रॉफी

यहां जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच आयोजित होती आई टेस्ट सीरीज़ के विजेताओं को ‘पटौदी ट्रॉफी’ दी जाती रही थी. लेकिन फिर 2025 सीरीज़ से पहले बीसीसीआई ने ईसीबी की सहमति से भारत और इंग्लैंड के दो दिग्गजों सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन के नाम पर सीरीज़ की ट्रॉफी का नामकरण करने का फैसला किया. लंदन में WTC फाइनल के दौरान इसी नई ट्रॉफी के औपचारिक लॉन्च की तैयारी भी चल रही थी.

---Advertisement---

सचिन ने फिर दिखाई महानता

‘क्रिकबज़’ की रिपोर्ट के मुताबिक जब ट्रॉफी के नए नामकरण को लेकर सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई द्वारा जानकारी दी गई, तो खुद सचिन ने इसे लेकर आपत्ति जताई थी. सचिन का मानना था कि यह सम्मान विरासत का होना चाहिए, न कि व्यक्तिगत प्रसिद्धि का. जिसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की विरासत को नए अंदाज़ में बरकरार रखने का फैसला किया गया है.

जानकारी के मुताबिक अब सचिन की मांग को मानते हुए BCCI और ECB ने यह फैसला लिया है कि सीरीज़ के विजेता कप्तान को ट्रॉफी के अलावा ‘पटौदी मेडल’ दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- WTC Final जीतकर मालामाल हुई साउथ अफ्रीका की टीम, रनरअप ऑस्ट्रेलिया के साथ टीम इंडिया को भी मिले करोड़ों रुपये

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.