IPL 2025: साउदी अरब में आईपीएल 2025 के लिए हाल ही में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था. इस बार के मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने कई दमदार खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीद खिताब की दावेदारी को मजबूत किया है. अभी तक आईपीएल में एक भी खिताब ना जीत पाने वाली दिल्ली कैपीटल्स की टीम इस बार काफी संतुलित और मजबूत नजर आ रही है. इसी बीच आईपीएल शुरू होने से पहले दिल्ली की टीम के एक खिलाड़ी ने मैदान पर तबाही मचा दी है. इस खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 87 रनों की पारी खेली और उसके आगे विपक्षी टीम के सभी गेंदबाज बेअसर नजर आए. आइए आपको भी बताते हैं इस खास खिलाड़ी के बारे में.
DC के खिलाड़ी ने मचाई तबाही
साउथ अफ्रीका टी20 लीग में फाफ डू प्लेसिस ने कमाल की पारी खेलते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम को जीत दिलाई है. पार्ल रॉयल्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में प्लेसिस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 55 गेंदों में 87 रनों की धमाकेदार पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के लगाए साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 158.18 का रहा. आईपीएल 2025 में फॉफ दिल्ली कैपीटल्स के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं.
FAF DU PLESSIS – THE BACKBONE OF YELLOW ARMY 💛
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 30, 2025
– He has been the saviour forever, What a player, A legend for us. pic.twitter.com/ChFpqhQDal
दिल्ली ने 2 करोड़ में खरीदा
आईपीएल 2024 में आरसीबी की कप्तानी करने वाले फॉफ डू प्लेसिस को इस बार टीम ने रिलीज करने का फैसला किया था. जिसके बाद हुए मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपीटल्स ने प्लेसिस को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में ही खरीद लिया. आपको बता दें दिल्ली की टीम ने अभी तक आईपीएल में एक भी खिताब नहीं जीता है. इस बार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन कप्तानी की जिम्मेदारी कौन संभालेगा ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है.
प्लेसिस ने टीम को दिलाई शानदार जीत
जोबर्ग सुपर किंग्स और पार्ल रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में पार्ल रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स के सामने 151 रनों का लक्ष्य रखा. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे फॉफ डू प्लेसिस ने अकेले दम पर ही मुकाबले को एकतरफा कर दिया. फाफ की 87 रनों की पारी की दम पर जोबर्ग सुपर किंग्स ने 17.5 ओवरों में ही 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़िए-IND vs ENG: सीरीज जीत के लिए पुणे में कप्तान सूर्याकुमार यादव को सुलझानी होगी ये 5 पहेलियां