आईपीएल सीज़न-18 के बीच एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई है. दरअसल हैदराबाद में जिस होटल में सनराइज़र्स हैदराबाद फ्रैंचाइज़ी के क्रिकेटर्स और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य रूके हुए थे, उसी होटल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई.
आग से मची अफरा-तफरी
यहां बता दें कि ये घटना सोमवार 14 अप्रैल की सुबह करीब 9 बजे की है. जब हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित पार्क हयात होटल में आग लग गई. आईपीएल 2025 के दौरान सनराइज़र्स हैदराबाद फ्रैंचाइज़ी का यही टीम होटल है. जानकारी के मुताबिक आग होटल की पहली मंजिल पर लगी. जिससे होटल के उस हिस्से में घना धुआं फैल गया और अफरा-तफरी मच गई.
A fire broke out on the first floor of the #ParkHyatt Hotel in #BanjaraHills on Monday.
— Dilip kumar (@PDilip_kumar) April 14, 2025
No casualties were reported in the incident.@SunRisers team was staying at #ParkHayatt Hotel, as part of their schedule @IPL matches in #Hyderabad. pic.twitter.com/cDAYBbWjNa
चेकआउट कर चुकी थी टीम
स्थिति बिगड़ते देख फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया. इसके अलावा वक्त रहते ही होटल स्टाफ और मेहमानों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे से पहले ही सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम होटल से चेकआउट कर चुकी थी. हैदराबाद के जिला अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक, ‘सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने तय शेड्यूल के अनुसार होटल से चेकआउट कर लिया था और सभी खिलाड़ी पूरी तरह सुरक्षित हैं. टीम बस में उन्हें होटल से बाहर जाते देखा गया था.’
शॉर्ट-सर्किट से आग की आशंका
हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों की औपचारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन शुरुआती जांच में इलेक्ट्रिकल वायरिंग से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. गौरतलब है कि SRH ने हाल ही में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. उस मैच में अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार 141 रन बनाए थे, जबकि ट्रैविस हेड ने भी तेज़-तर्रार 66 रनों की पारी खेली थी. फिलहाल SRH ने अपने 6 में से 2 मैच जीते हैं और प्वाइंट्स टेबल में वो 9वें पायदान पर है.
ये भी पढ़ें:- क्रिकेट पिच से दूर भी छा गई हार्दिक और बुमराह की जोड़ी, एक पोस्ट से मचा दिया गदर…!