आईपीएल के बाद होने वाले इंग्लैड दौरे पर रोहित शर्मा जाएंगे या नहीं ये फैसला तो बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी को लेना है. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में किए जा रहे दावे को देखा जाए तो ये बात भी सामने आ रही है कि रोहित खुद से इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ से ब्रेक ले सकते हैं. ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि अगर रोहित वाकयी, टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाते तो ये फैसला भारतीय टीम के लिए कितना बड़ा झटका होगा?
रोहित भारत के अनुभवी ओपनर
तो आपको बता दें कि रोहित के आंकड़े और अनुभव को देखते हुए टीम इंडिया को यकीनन उनकी कमी खलेगी. सबसे पहले बात करें रोहित शर्मा के टेस्ट करियर की तो रोहित भारत के लिए विराट के बाद दूसरे सबसे अनुभवी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ हैं. जो 67 टेस्ट में अब तक 12 शतकों के साथ 4 हज़ार से ज्यादा रन बना चुके हैं

टीम इंडिया का अहम इंग्लैंड दौरा
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम 5 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलेगी, जिसका पहला टेस्ट 20 जून से खेला जाएगा. भारतीय टीम के लिए अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकल की शुरूआत भी इसी सीरीज़ से होनी है, ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि नतीजे के लिहाज़ से ये दौरा भारतीय टीम के लिए खासा मायने रखता है.

3 सीरीज़ से फ्लॉप हैं रोहित
वैसे टीम इंडिया को भले ही रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में 9 महीनों में 2-2 आईसीसी के खिताब जिता दिए हों, लेकिन रोहित की ही कप्तानी में रेड बॉल क्रिकेट में पिछली 2 सीरीज़ में मिली शर्मनाक हार हिटमैन की कप्तानी पर बड़ा दाग लगा चुकी है. खास तौर से इसलिए क्योंकि पहले घर पर न्यूज़ीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली हार से भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गई. उस पर रोहित का प्रदर्शन भी हालिया सीरीज़ में बेहद खराब रहा है. पिछली 3 सीरीज़ में खेले 8 टेस्ट में रोहित सिर्फ 1 अर्द्धशतक बना पाए हैं. वहीं उनके बल्ले से निकले कुल रनों की संख्या 164 ही है

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में रोहित
अब सवाल ये उठता है कि रोहित का इंग्लैंड के खिलाफ और इंग्लैंड में खेलते हुए बल्ला कैसा बोलता है. तो जवाब है कि रोहित को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना पसंद है और इंग्लैंड में भी उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है. इंग्लैंड के खिलाफ खेले टेस्ट करियर में रोहित 14 मैच में 4 शतक और 4 अर्द्धशतकों के साथ 1147 रन बना चुके हैं. वहीं इंग्लैंड में भी खेलते हुए रोहित टेस्ट में ठीक-ठाक प्रदर्शन रखते हैं. 2021 के इंग्लैंड दौरे पर रोहित ने खेले 4 टेस्ट की 8 पारियों में 1 शतक और 2 अर्द्धशत समेत 368 रन बनाए थे. अपने टेस्ट करियर में रोहित इंग्लैंड की सरज़मीं पर 7 टेस्ट मैच खेल चुके हैं.


रोहित को ड्रॉप करना भी नहीं आसान
टेस्ट क्रिकेट में अपनी फॉर्म को देखते हुए रोहित अगर इंग्लैंड सीरीज़ से ब्रेक लेते हैं तो ये बड़ी बात होगी. हालांकि रोहित को कप्तानी सौंपकर इंग्लैंड भेजना भी मौजूदा हालात में किसी बड़े जुए से कम नहीं. कुल मिलाकर सेलेक्टर्स के सामने रोहित पर फैसला लेने के अलावा टीम इंडिया के लिए नए टेस्ट कप्तान का चयन करना भी फिलहाल एक चुनौती है. जिसके लिए दावेदारों की रेस में जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज के अलावा शुभमन गिल और केएल राहुल जैसे नामों को माना जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: CSK के खिलाफ मैच में विराट कोहली बनाएंगे महारिकॉर्ड, बस इतने रन बनाते ही रचेंगे इतिहास