इंग्लैंड में दुनिया से ‘छिपकर’ क्रिकेट खेलेगी टीम इंडिया, इंग्लिश मीडिया समेत ब्रॉडकास्टर के कैमरों पर लगी रोक!
इंग्लैंड दौरे की शुरूआत में टीम इंडिया आज से इंडिया-A के खिलाफ इंट्रा-स्क्वॉड मैच खेल रही है. लेकिन इसी मैच को लेकर BCCI ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है. दरअसल इस मैच से जानबूझकर ब्रिटिश मीडिया और मैचों के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर को दूर रखा गया है. यानी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया अपनी तैयारियों को अब दुनिया से छिपाती दिख रही है. पढ़ें पूरी खबर…

IND vs ENG: यूं तो टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ 20 जून से होना है, लेकिन उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम आज से ही लंदन में आगामी 16 जून तक एक इंट्रा-स्क्वॉड मैच खेल रही है. इंडिया-A के खिलाफ हो रहे इस मुकाबले को लेकर सबसे बड़ी बात ये है कि इस मैच की न तो टीवी पर स्ट्रीमिंग हो रही है और न ही मीडिया कवरेज. भारत में बैठे फैंस इसे लाइव नहीं देख पाएंगे, जो कि हाल ही में इंडिया-A की इंग्लैंड लायंस के खिलाफ सीरीज़ लाइव देखने के बाद इस बार उम्मीद लगाए बैठे थे.
BCCI का ‘सीक्रेट’ प्लान
BCCI ने साफ कर दिया है कि ये एक बंद दरवाज़ों के अंदर खेला जाने वाला इंट्रा-स्क्वॉड मैच होगा. बोर्ड और टीम मैनेजमेंट नहीं चाहते कि खिलाड़ियों की स्ट्रैटेजी या फॉर्म की कोई भी जानकारी पहले से इंग्लिश खेमे या टीम के पास पहुंचे. BCCI ने अपने दिए बयान में साफ कहा है कि, ‘यह पूरी तरह से बंद इंट्रा-स्क्वॉड मैच होगा. इस खेल के अंतिम दिन खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ का मेंबर मीडिया के सवालों के लिए पूरी तरह से उपलब्ध रहेगा.’
India Vs India A Practice Match.
— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) June 13, 2025
Not Covered Live.
No Entry Allowed.
It Would Have Been Great, If We Would Have Got Know Score Atleast.
It's A Big Match Before The Series. pic.twitter.com/uZCOyQvaww
ऑस्ट्रेलिया वाला तरीका अपनाया
वैसे ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में इसी तरह की प्राइवेट प्रैक्टिस की थी. अब इंग्लैंड में भी वैसा ही दोहराया जा रहा है. इस बार इंडिया-A की टीम में 8 ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं. केएल राहुल ने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शतक जड़ा था और वो भी इस प्रैक्टिस मैच में खेल सकते हैं. हालांकि बड़ा सवाल ये है कि जब ऑस्ट्रेलिया में ये फॉर्मूला टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाया तो ऐसे में इसे दोबारा आज़माने की ज़रूरत क्यों और किस वजह से महसूस की गई है?
The players and members of support staff involved in the intra-squad game in Beckenham are wearing black armbands.
— BCCI (@BCCI) June 13, 2025
A minute's silence was also observed today to pay homage to the victims of the Ahmedabad plane crash, as a mark of respect for the lives lost and solidarity with… pic.twitter.com/u364pNdGyu
शुभमन के हाथ कप्तानी, पंत होंगे डिप्टी
टीम इंडिया जमकर प्रैक्टिस कर रही है और इस सीरीज़ में शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई है, जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान होंगे. टीम में कुछ युवा खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमाल किया है. पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ भारत के लिए अहम है और शायद इसी वजह से टीम कोई रिस्क नहीं लेना चाहती.
ये भी पढ़ें- ENG vs IND: ‘मैं नर्वस था, लेकिन अब बहुत खुश हूं’, टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने खोला बड़ा राज