---Advertisement---

 
क्रिकेट

तिलक वर्मा के मुरीद हुआ पाकिस्तानी दिग्गज, ENG के खिलाफ IND की जीत को सराहा, PCB को ताने मार किया शर्मसार

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले के बाद हर कोई Tilak Varma का फैन बनती हुआ नजर आ रहा है. पाकिस्तान के एक दिग्गज खिलाड़ी ने उनकी तारीफ करते हुए कई बड़ी बातें बोलीं हैं तो वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भी कई बड़ी बातें कही हैं. यहां पढ़िए पूरी खबर

Tilak Varma
Tilak Varma

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के दो मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दोंनों ही मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है. युवा सितारों से सजी टी20 टीम इंडिया रोहित और विराट जैसे दिग्गजों के बिना ही कमाल कर रही हैं. तिलक वर्मा ने चेन्नई में जिस तरह की पारी खेली है उनका हर कोई फैन होता दिखाई दे रहा है. इसी बीच पाकिस्तान के दिग्गज का तिलक वर्मा की तारीफ करते हुए एक बड़ा बयान दे डाला है. आइए आपको भी बताते हैं कि यहां हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं.

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की तिलक की तारीफ

इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए तिलक वर्मा ने 55 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली. एक तरफ से भारत के विकेट गिरते जा रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ तिलक वर्मा अकेले दम पर आखिर तक टिके रहे और टीम को जीत दिलाई. 

---Advertisement---

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद ने अपने यूट्यूब चैनल पर तिलक की तारीफ करते हुए कहा, “तिलक वर्मा ने वो सारी चीजें टिक कर दी हैं जो टी20 क्रिकेट में एक प्लेयर के पास होनी चाहिए. पावरप्ले का फायदा उठाना, पावरप्ले खत्म होने पर स्पिनर को छक्के मारना, उन्होंने फिनिश भी कर के दिया. मैं उनको सलाम करता हूं. बड़े अरसे के बाद ऐसा कोई टैलेंट निकलकर सामने आ रहा है जो भारत प्रोड्यूस कर रहा है. दुनिया के और किसी देश में इस तरह का टैलेंट नजर नहीं आ रहा है”. 

पाकिस्तान को किया शर्मसार

19 फरवरी से पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की शुरूआत होने जा रही है लेकिन अभी तक इसको लेकर पाकिस्तानी टीम का ऐलान नहीं किया गया है. इस बात पर शहजाद ने पाकिस्तान को घेरते हुए कहा “रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं लेकिन भारत को इसमें कोई मसला नहीं है. भारत के यंगस्टर्स उनकी कमी महसूस होने नहीं दे रहे हैं. दूसरी तरफ कुछ टीमें हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम भी डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं”. 

---Advertisement---

BCCI को मुरीद हुए सहजाद

अहमद शहजाद ने आगे बात करते हुए बीसीसीआई की तारीफ की है. उन्होंने कहा, “संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल नहीं हैं. टीम इंडिया के यंग खिलाड़ियों में बहुत गहराई है. ये सारा क्रेडिट जाता है बीसीसीआई को, उनके इंफ्रास्ट्रकचर को, भारत के लिए ये सभी चीजें काम कर रही हैं”.

ये भी पढ़िए-26 January को क्यों नहीं भुला पाते जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या? वजह जानकर आपका भी दिल हो जाएगा खुश

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.