Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रहा एयर इंडिया का प्लेन टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गया. इस ड्रीमलाइनर फ्लाइट AI-171 में कुल 242 लोग सवार थे. प्लेन ने सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन बस दो मिनट बाद ही हादसा हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेन में करीब 169 भारतीय, 52 ब्रिटिश और 6 पुर्तगाली नागरिक सवार थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फ्लाइट में कुछ क्रिकेट फैंस भी सवार थे, जो इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया को सपोर्ट करने जा रहे थे.
जैसे ही हादसा हुआ, मेघानी नगर इलाके में हड़कंप मच गया. आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया और प्लेन आग की लपटों में घिर गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें प्लेन बुरी तरह जलता हुआ नजर आ रहा है. फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू हुआ. फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
242 passengers onboard has crashed in Gujarat's Ahmedabad, confirms the State Police Control Room! #AhmedabadPlaneCrash pic.twitter.com/O9x9tG0dJk
— Sagar Patoliya (@kathiyawadiii) June 12, 2025
ये भी पढ़ें- Ahmedabad Plane Crash पर आया रोहित शर्मा, धवन, समेत इन क्रिकेटरों का रिएक्शन, जानिए किसने क्या कहा?