रणजी में रहाणे का तूफान, 200वें मैच में शतक के साथ बड़ा ऐलान!
Ranji Trophy: मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कोलकाता में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024-25 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हरियाणा के खिलाफ शतक जड़ दिया है. यह मुकाबला अजिंक्य रहाणे के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 200वां मैच था और इस खास मौके पर उन्होंने अपना 41वां प्रथम श्रेणी शतक पूरा किया.
                                Ajinkya Rahane Century in Ranji Trophy: कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024-25 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हरियाणा के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया. रहाणे ने मंगलवार, 11 फरवरी को अपनी दूसरी पारी में शतक पूरा किया. वह सोमवार (10 फरवरी) को 88 रन पर नाबाद थे और अगली सुबह उन्होंने अपना 41वां फर्स्ट क्लास सेंचुरी पूरी की.
रहाणे ने 180 गेंदों पर 108 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस शतकीय पारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. रहाणे के शतक के दम पर चौथे दिन मुंबई की टीम दूसरी पारी में 339 रन बनाए और 353 रनों की बढ़त हासिल कर ली.
200वें फर्स्ट क्लास मैच में जड़ा शतक
यह मुकाबला अजिंक्य रहाणे के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 200वां मैच था और इस खास मौके पर उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को लगभग सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है. मौजूदा चैंपियन मुंबई ने 353 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में रहाणे ने 180 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 108 रन बनाए. उन्होंने सूर्यकुमार यादव (70 रन) के साथ मिलकर 129 रनों की साझेदारी की. इसके बाद रहाणे अनुज ठकराई की गेंद पर आउट हो गए.
इस शतक के साथ रहाणे के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 41 शतक हो गए, जिनमें से 12 टेस्ट क्रिकेट में आए हैं. इसके अलावा, वह 14,000 प्रथम श्रेणी रन पूरे करने के करीब पहुंच गए हैं. यह इस सीजन का उनका पहला रणजी ट्रॉफी शतक था.
🚨 CAPTAIN AJINKYA RAHANE SMASHED A RANJI TROPHY HUNDRED IN THE QUARTERS. 🚨 pic.twitter.com/PdR8Gv0hHN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 11, 2025
पिछले 6 मैचों में तीन बार नर्वस नाइंटीज में आउट
इस शतक से पहले अजिंक्य रहाणे पिछले कुछ मैचों में नर्वस नाइंटीज में आउट होते रहे हैं. पिछले 6 मैचों में वह तीन बार 90 और 99 के बीच आउट हुए. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आंध्र के खिलाफ उन्होंने 95 रन बनाए, लेकिन शतक पूरा नहीं कर सके. इसके बाद सेमीफाइनल में बड़ौदा के खिलाफ 98 रन पर आउट हुए.
रणजी ट्रॉफी के पिछले मुकाबले में मेघालय के खिलाफ 96 रनों की पारी खेली, लेकिन एक बार फिर शतक से चूक गए. रहाणे ने 2023 में भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था और तब से घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में रहाणे का प्रदर्शन
अजिंक्य रहाणे इस रणजी ट्रॉफी सीजन में अब तक 12 पारियों में 437 रन बना चुके हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. पिछले कुछ समय से टेस्ट टीम से बाहर रहने के बावजूद, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. इससे पहले, रहाणे ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट 2024 में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने 9 मैचों में 469 रन बनाए थे, उनका औसत 58.62 और स्ट्राइक रेट 164.56 रहा था.
IPL 2025 में KKR से जुड़ेंगे रहाणे
अजिंक्य रहाणे अब आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से खेलते नजर आएंगे. इस शानदार प्रदर्शन से उन्होंने आईपीएल के लिए खुद को तैयार कर लिया है. इससे पहले रहाणे आईपीएल 2023 और 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. रहाणे अपनी फॉर्म को आईपीएल 2025 में भी जारी रखना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: नंबर 6 की पहेली में उलझी टीम इंडिया, राहुल-पंत-अक्षर में कौन बेहतर?