---Advertisement---

क्रिकेट

‘मुझमें अभी भी आग और जुनून है’, टीम इंडिया से बाहर चल रहे 36 साल के बल्लेबाज का बड़ा ऐलान

Ajinkya Rahane: मुंबई के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 2 साल पहले वेस्टइंडीज में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था, अब वो भारतीय टीम में वापसी के लिए मेहनत कर रहे हैं.

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane: टीम इंडिया 3 दिन बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान का आगाज करने जा रही है. 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में जिन 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है, उनमें अजिंक्य रहाणे का नाम नहीं है. रहाणे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले 36 साल के इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया. रहाणे ने साफ-साफ कह दिया कि वो टीम इंडिया में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उनमें अभी आग और जुनून बाकी है.

दरअसल, इस साल टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है. रहाणे इस टूर जरिए टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं. उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा उनका पूरा फोकस टीम में वापसी पर है और वो इसे हासिल करके ही रहेंगे. रहाणे ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में कहा ‘अभी भी मेरे अंदर जुनून और आग बाकी है. मैं मुंबई के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहा हूं. मेरा लक्ष्य है कि मैं एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी करूं’.

---Advertisement---

‘मेरे पास कोई PR टीम नहीं’

अजिंक्य रहाणे ने ये भी कहा ‘लोग कहते हैं कि आपको खबरों में बने रहने की जरूरत है. मेरे पास कोई पीआर टीम नहीं है, मेरा एकमात्र पीआर मेरा क्रिकेट है. मुझे अब एहसास हो गया है कि खबरों में बने रहना महत्वपूर्ण है, अन्यथा, लोग सोचते हैं कि मैं खबरों से बाहर हूं.’

---Advertisement---

इस सीजन कमाल का प्रदर्शन

अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट में लगातार बढ़िया कर रहे हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी करते हुए टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया है. इस सीजन में रहाणे ने अब तक 8 मैचों में 437 रन बनाए हैं.  पिछले हफ्ते रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल में उन्होंने हरियाणा के खिलाफ 31 और 108 रनों की पारियां खेलीं, जिससे मुंबई ने 152 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. अब आज सेमीफाइनल में मुंबई का सामना नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में विदर्भ से हो रहा.

रहाणे को नजरअंदाज करना मुश्किल होगा

2023 में टीम इंडिया से बाहर होने के बाद रहाणे  घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने लगातार रन बनाए और तीन बार 90 से 100 के बीच में आउट हुए. रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने मुंबई के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. उनके प्रदर्शन ने यह साबित किया कि वह अब भी बड़े मंच पर खेल सकते हैं. अगर उनका प्रदर्शन ऐसा ही जारी रहा, तो चयनकर्ताओं के लिए उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल होगा.

कैसा रहा अजिंक्य रहाणे का क्रिकेट करियर?

अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए 85, 90 वनडे और 20 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 10256 रन हैं. वहीं वनडे में 3767 रन किए हैं. टी20 में 375 रन बनाए. भारत के लिए 2011 में डेब्यू करने वाले रहाणे ने आखिरी मैच 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. आईपीएल 2025 में वो केकेआर के लिए जलवा दिखाएंगे.  

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के होश उड़ा सकता है ये पाकिस्तानी, हरभजन सिंह ने चेताया

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pak Team
क्रिकेट

Champions Trophy के बाद PCB ने बनाया नया एक्शन प्लान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की मैच फीस में 90 प्रतिशत की कटौती का निर्णय लिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने डोमेस्टिक खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं में भी कमी की है.

View All Shorts