अजिंक्य रहाणे ने अपने करियर पर लिया बड़ा फैसला, नए सीजन ने पहले छोड़ दी कप्तानी
Ajinkya Rahane: मुंबई के लिए रणजी में कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे ने अब कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी साझा की. आगामी सीजन से पहले रहाणे ने ये कदम क्यों उठाया. आइए जानते हैं...

Ajinkya Rahane: मुंबई क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने मुंबई टीम की कप्तानी छोड़ दी है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए सबके सामने रखी. रहाणे मुंबई के लिए एक सफल कप्तान रहे हैं और टीम ने उनके नेतृत्व में कई खिताब जीते हैं. रणजी ट्रॉफी के आखिरी सीजन में रहाणे की कप्तानी में मुंबई की टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. इससे पहले साल 2023-24 के सीजन में उनकी लीडरशिप में टीम ने खिताब पर कब्जा किया था. फिलहाल वो काफी दिनों से टीम इंडिया से भी बाहर ही चल रहे हैं.
मुंबई के लिए रहाणे का शानदार कप्तानी रिकॉर्ड
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई की टीम बड़े-बड़े घरेलू खिताब अपने नाम किए हैं. साल 2022-23 में उनकी कप्तानी में टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती, साल 2023-24 में रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. इसके बाद साल 2024 में ईरानी कप जीत 27 साल के सूखे को खत्म किया था. इससे पहले उन्होंने वेस्ट जोन की कप्तानी करते हुए दलीप ट्रॉफी जीती थी और इंडिया सी के लिए वो देओधर ट्रॉफी जीतने में भी कामयाब रहे थे. उनकी कप्तानी का रिकॉर्ड किसी भी खिलाड़ी के लिए सपने से कम नजर नहीं आता है.

कप्तानी छोड़ने को लेकर क्या कहा?
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर जानकारी साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “मुंबई के लिए कप्तानी करना और जीतना बहुत ही गर्व की बात है. नए घरेलू सीजन की शुरुआत होने वाली है, इसे देखते हुए मुझे लगता है कि नए लीडर को बनाने का यही सही समय है. इसीलिए मैंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. एक खिलाड़ी के तौर पर मैं अपना बेस्ट देने के लिए हमेशा तैयार हूं और एमसीए के साथ और भी ज्यादा ट्रॉफी जीतकर अपनी जर्नी आगे बढ़ाने के लिए तैयार हूं.”
रहाणे का बतौर बल्लेबाज मुंबई के लिए प्रदर्शन
कप्तानी के साथ-साथ अजिंक्य रहाणे बतौर बल्लेबाज भी मुंबई के लिए रनों का अंबार लगाते आए हैं. उन्होंने उन्होंने 201 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें वो 14 हजार रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 45.14 का रहा है. साथ ही उनके नाम 41 शतक और 59 अर्धशतक भी दर्ज हैं.