---Advertisement---

 
क्रिकेट

क्या श्रेयस अय्यर बनेंगे रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया के वनडे कप्तान? अजीत आगरकर ने दे दिया जवाब

रोहित शर्मा के बाद भारत की वनडे टीम की कप्तानी कौन संभालेगा. इस पूरे मामले में जब अजीत आगरकर से सवाल किया गया तो उन्होंने साफ किया कि श्रेयस अय्यर के बारे में मैनेजमेंट सोच रहा है या नहीं. आगरकर ने इसको लेकर बड़ी बात कही है, आइए आपको भी बताते हैं उन्होंने क्या कहा है.

Shreyas Iyer and Ajit Agarkar
Shreyas Iyer and Ajit Agarkar

टीम इंडिया इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रही है. तीनों फॉर्मेट की टीमों में बदलाव जारी है जिसके तहत मैनेजमेंट नए खिलाड़ियों को भी लगातार मौका दे रही है. हाल ही में इसी के तहत शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया. इसी के साथ एक सवाल ये भी खड़ा हुआ कि वनडे इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए कौन सा खिलाड़ी रोहित शर्मा के बाद कप्तानी संभाल सकता है. इसके लिए कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि मैनेजमेंट श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाने पर विचार कर रही है. इस इस पूरे मामले को लेकर खुद अजीत आगरकर ने चुप्पी तोड़ी है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.

क्या अय्यर बनेंगे रोहित के बाद वनडे कप्तान?

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान के दौरान अजीत आगरकर से इस बार में सवाल किया गया. आगरकर ने अय्यर को वनडे का कप्तान बनाए जाने को लेकर कहा, “मुझे नहीं लगता कि अभी तक हमने वनडे फॉर्मेट के बारे में बात की है. श्रेयस एक सीनियर खिलाड़ी हैं और आईपीएल में एक टीम के कप्तान भी हैं. वो पहले इंडिया ए के कप्तान थे, इसका ये मतलब नहीं है कि हम उन्हें टेस्ट कप्तान के तौर पर देख रहे हैं. हम कई खिलाड़ियों में लीडरशिप क्वालिटी ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं.”

---Advertisement---

कप्तानी में कमाल के हैं अय्यर के आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर को इंडिया ए का कप्तान बनाया गया था लेकिन पहले मैच के बाद उन्होंने खुद ही फिटनेस का हवाला देते हुए इससे किनारा कर लिया. बीसीसीआई ने उन्हें अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए का कप्तान बनाया है. 

---Advertisement---

कप्तानी करते हुए उनके आंकड़े बेहद ही शानदार नजर आते हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कप्तानी की है. विजय हजारे के 2024/25 सीजन में उन्होंने 5 मैचों में 325 रन ठोके थे. इसी के साथ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम को खिताब दिलाया था. इसके अलावा साल 2024 में केकेआर ने उनकी ही कप्तानी में तीसरा टाइटल जीता और आईपीएल 2025 में उन्होंने पंजाब किंग्स को फािनल तक का सफर तय करवाया.

ये भी पढ़िए- IND vs WI: 2 विदेशी दौरों पर पिलाया पानी, अब हो गया टीम से बाहर, इस खिलाड़ी के करियर से आगरकर कर रहे खिलवाड़?

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.