रोहित-विराट 2027 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं? संन्यास की अटकलों के बीच अजीत अगरकर ने दिया बड़ा बयान
Virat Kohli-Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली वापसी करने जा रहे हैं, लेकिन उनके भविष्य को लेकर चर्चा जारी है. सबके मन में सवाल है कि क्या रोहित-विराट 2027 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं? इसपर अब चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने बड़ा बयान दिया है.
Ajit Agarkar on Virat Kohli-Rohit Sharma: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली फिर से एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे. टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके रोहित-विराट की लगभग 7 महीने के बाद टीम में वापसी हुई है.
हालांकि, रोहित की जगह शुभमन गिल को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है, जिसके बाद रोहित और कोहली के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं. दोनों दिग्गजों के वनडे से भी संन्यास की अटकलें चल रही है. सबके मन में यही सवाल है कि क्या रोहित और विराट 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं? इसपर अब टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने बड़ा बयान दिया है.
रोहित-विराट के भविष्य पर क्या बोले अजीत अगरकर?
भारतीय चीफ सिलेक्टर्स अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है. अगरकर ने एनडीटीव से बातचीत में कहा, “वो दोनों इस समय स्क्वॉड का हिस्सा हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हुए हैं. दोनों ही महान खिलाड़ी हैं और ये बात सिर्फ एक या दो खिलाड़ियों की नहीं है. बल्कि आप हमेशा टीम के बारे में सोचते हैं और टीम के लिए जो सही होता है, वही करते हैं. अभी दो साल का समय है और हमें नहीं पता कि स्थिति क्या होगी, क्योंकि कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो उनकी जगह ले सकते हैं.”
‘रोहित-विराट ट्रायल पर नहीं हैं’
कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन को आंका जाएगा और उसके आधार पर ही आगे का फैसला होगा. इस पर अजीत अगरकर ने कहा कि रोहित और कोहली दोनों ही महान खिलाड़ी हैं और प्रत्येक मैच में उनके प्रदर्शन के का आकलन करना मूर्खता होगी.
उन्होंने कहा, “ये पागलपन या मूर्खता होगी कि एक जिसका औसत 50 का है और एक 50 के करीब है तो हम उन्हें हर मैच में ट्रायल के लिए नहीं रखेंगे. 2027 अभी दूर है और आगे देखेंगे कि टीम किस तरह के शेप में होगी. लेकिन हां उनके प्रदर्शन को हर सीरीज के बाद आंकना बेकार की बात है.”
अगरकर ने आगे कहा, “वो जब एक बार खेलना शुरू करेंगे. तब आप असेसमेंट करेंगे. वो ट्रायल पर नहीं हैं. उन्होंने वो सब हासिल किया है जो हासिल करना था, सिर्फ ट्रॉफी ही, नहीं रन भी हैं. ऐसा नहीं है कि वो इस सीरीज में रन नहीं मारेंगे तो 2027 वर्ल्ड कप में नहीं होंगे और अगर 300 रन मार लेते हैं तो वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होंगे. अभी काफी लंबा सफर तय करना है और देखना होगा कि टीम किस तरह से बनती है. हमारे पास जो बेहतर आइडिया होगा, हम उसके साथ जाएंगे.”