घर पहुंचा नोटिस, शोरूम पर लगा भारी जुर्माना, आकाशदीप के लिए नई गाड़ी बनी मुसीबत
Akash Deep New Car: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी आकाशदीप ने इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद एक शानदार कार खरीदी जो कि अब उनके लिए मुसीबत बन रही है. इसके चक्कर में उनके घर पर परिवहन विभाग का नोटिस पहुंच चुका है. जानें क्या है पूरा मामला?

Akash Deep New Car: इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले आकाशदीप ने भारत लौटते ही नई गाड़ी खरीदी थी. 7 अगस्त को उन्होंने काले रंग की टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदी थी. जब उन्होंने ये गाड़ी खरीदी थी तो नहीं सोचा होगा कि एक छोटी सी गलती उनके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर देगी. गाड़ी के चक्कर में उनके घर पर परिवहन निगम का नोटिस पहुंच चुका है और साफ कर दिया गया है फिलहाल उनकी गाड़ी सड़क पर नहीं उतर सकती है. इसी के साथ जिस शोरूम से उन्होंने ये कार खरीदी थी उसके ऊपर भी कार्रवाई की गई है. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.
क्रिकेटर आकाशदीप ने लखनऊ में नई टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदी और इसे अपने सपनों की पूर्ति बताया
◆ उन्होंने इस खुशी का जश्न अपनी कैंसर पीड़ित बहन और परिवार के साथ मनाया
◆ एजबेस्टन टेस्ट में 10 विकेट लेकर उन्होंने यह सफलता अपनी बहन को समर्पित की#AkashDeep | Akash Deep | #TeamIndia pic.twitter.com/jA089buzfE---Advertisement---— News24 (@news24tvchannel) August 9, 2025
आकाशदीप के लिए नई गाड़ी ने बढ़ाई परेशानी
आकाशदीप ने ये नई कार लखनऊ से खरीदी थी. उनको नोटिस इसलिए भेजा गया है क्योंकि उनकी नई गाड़ी का रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं हुआ है और न ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट मिली है. मोटर वेहिकल एक्ट के तहत कोई भी गाड़ी बिना रजिस्ट्रेशन पूरा हुए सड़क पर नहीं उतर सकती है. उनको भेजे गए नोटिस में साफ कर दिया गया है कि वो इसे अभी सड़क पर ना उतारें. साथ ही ऐसा होने पर गाड़ी को सीज कर दिया जाएगा.
शोरूम पर भी लगाया गया बैन
अगर कोई भी नई गाड़ी खरीदता है तो ऐसे में शोरूम की पूरी जिम्मेदारी होती है कि ग्राहक को रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट कर के ही गाड़ी सौंपी जाए, लेकिन आकाशदीप की गाड़ी का रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं था. इसी के चलते शोरूम पर भी कार्रवाई की गई है. जिसके तहत शोरूम पर जुर्माना ठोका गया है और साथ ही एक महीने के लिए डीलरशिप भी कैंसल कर दी गई है.
इंग्लैंड में किया था शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के दौरे पर आकाशदीप ने टीम इंडिया के लिए 3 टेस्ट मैच खेले थे. अपने पहले ही मैच में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट हासिल किए थे और टीम इंडिया की जीत में अहम रोल निभाया था. सीरीज की 6 पारियों में उन्होंने कुल 13 विकेट हासिल किए थे. इसी के साथ ओवल में हुए आखिरी टेस्ट में उन्होंने शानदार अर्धशतक भी जड़ा था.