---Advertisement---

 
क्रिकेट

6,6,6,6,6,6… लगातार 8 छक्के लगाकर भारतीय बल्लेबाज ने मचाया गदर, सिर्फ 11 गेंदों पर अर्धशतक ठोक बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

Akash Kumar Choudhary: रणजी ट्रॉफी 202 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में मेघालय के युवा बल्लेबाज आकाश कुमार चौधरी ने रिकॉर्डतोड़ पारी खेली. आकाश ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 11 गेंदों पर लगातार 8 छक्को के साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Ranji Trophy 2025-26
Ranji Trophy 2025-26

Akash Choudhary World Record: रणजी ट्रॉफी 2025-26 में मेघालय के युवा बल्लेबाज आकाश कुमार चौधरी ने शनिवार को अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से नया इतिहास रच दिया. उन्होंने सूरत में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 11 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. आकाश ने अपनी पारी में लगातार 8 छक्के जड़े. आकाश चौधरी अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने वेन व्हाइट का 13 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

आकाश चौधरी ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

सूरत में खेले जा रहे इस मुकाबले में मेघालय ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 628 रन पर घोषित कर दी. इस मैच में 8वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे आकाश कुमार चौधरी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों पर नाबाद 50 रनों की पारी खेली. उन्होंने महज 11 गेंदों पर ही लगातार 8 छक्कों साथ पचासा लगा दिया. इसके साथ ही उन्होंने 13 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया और फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.

---Advertisement---

इससे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड इंग्लिश काउंटी टीम लेस्टरशर के वेन व्हाइट के नाम था. लेस्टरशर व्हाइट ने साल 2012 में एसेक्स के खिलाफ 12 गेंदों पर ये कारनामा किया था. लेकिन आकाश कुमार ने उनसे एक गेंद कम खेलते हुए ये करिश्मा कर दिखाया. वहीं, रणजी ट्रॉफी में इससे पहले सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड जम्मू कश्मीर के बंदीप सिंह के नाम था. उन्होंने 2015-16 में त्रिपुरा के खिलाफ 15 गेंद में फिफ्टी लगाई थी.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज

गेंदबल्लेबाजटीमखिलाफसाल
11आकाश कुमार चौधरीमेघालयअरुणाचल प्रदेश2025
12वेन व्हाइटलेस्टरशरएसेक्स2012
13माइकल कीथ वान वुरेनईस्टर्न प्रॉविंस बीग्रिकुआलैंड वेस्ट1984-85
14नेड एकरसलेलेस्टरशरलेस्टरशर2012
15खालिद महमूदगुजरांवालासरगोधा2000-01
15बंदीप सिंहजम्मू कश्मीरत्रिपुरा2015-16
16टॉम मूडीवार्विकशरग्लेमॉर्गन1990
16गैरी येट्सलैंकाशरग्लेमॉर्गन1993

फर्स्ट क्लास में लगातार 8 छक्के जड़ने वाले पहले खिलाड़ी

इसके अलावा, इस ऐतिहासिक पारी के दौरान आकाश ने लिमार डाबी के एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाने का कारनाम भी किया. इसी के साथ वह रवि शास्त्री के बाद रणजी ट्रॉफी में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, आकाश फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार आठ छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं.

ये भी पढ़ें- घर में हुई थी मौत, फिर भी मुशीर खान ने रणजी ट्रॉफी में शतक ठोक बचाई टीम की लाज, आंखों में दिखे आंसू

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.