IPL 2025: दिग्वेश राठी के बैन से भी नहीं पड़ा फर्क, LSG के इस खिलाड़ी ने दोहराया ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’
IPL 2025: गुजरात के खिलाफ मुकाबले में दिग्वेश राठी खेलते हुए नजर नहीं आए लेकिन उनका सिग्नेचर सेलिब्रेशन जरूर देखने को मिला. आकाश सिंह ने उनके इस सेलिब्रेशन को दोहराया. यहां देखें वायरल वीडियो

IPL 2025: आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बन पाई. लेकिन टीम के स्पिन गेंदबाज दिग्वेश राठी ने अपनी गेंदबाजी और ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ से खूब सुर्खियां बटोरीं. सनराइजर्स के खिलाफ मुकाबले में इसी सेलिब्रेशन के चलते अभिषेक शर्मा से झड़प हो गई थी और उनके ऊपर एक मैच का बैन लगा था. इसी के चलते वो गुजरात के खिलाफ मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए थे लेकिन इसके बाद भी उनका सिग्नेचर सेलिब्रेशन इस मैच में दोबारा नजर आया. किस खिलाड़ी ने इस बार किया उनका ये सेलिब्रेशन आइए आपको भी बताते हैं.
प्रिंस यादव ने किया ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’
गुजरात के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह ने ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ को दोहराया. जोस बटलर का विकेट हासिल करने के बाद उन्होंने ये सेलिब्रेशन किया और ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा किया. आकाश की स्लोअर गेंद को बटलर समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए. उनके सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उन्होंने इस मैच में 3.1 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 29 रन खर्च किए और बटलर का अहम विकेट चटकाया.
Akash Singh signs Digvesh's proxy 🖋📓
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2025
🎥 A clever slower one from the #LSG pacer to outfox Jos Buttler 🤌
Updates ▶ https://t.co/NwAHcYJT2n #TATAIPL | #GTvLSG | @LucknowIPL pic.twitter.com/SC2yUvw3bH
बैन झेल रहे दिग्वेश राठी
दिग्वेश राठी के लिए ये सीजन काफी यादगार रहा. उन्होंने लखनऊ के साथ आईपीएल में अपना डेब्यू किया. इसी के साथ उन्होंने अपनी फिरकी में कई दिग्गज बल्लेबाजों को फंसाया और अपने सिग्नेचर सेलिब्रेशन से हर किसी का दिल जीता. इस ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ के लिए उनको तीन बार बीसीसीआई की तरफ से फाइन लगाया जा चुका है.
Digvesh Rathi With His Fav Celebration ✍🏻😅 pic.twitter.com/5nil1TNM5f
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) April 12, 2025
कैसा रहा मैच का हाल?
लखनऊ की टीम ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर टेबल टॉपर टीम गुजरात को 33 रनों से हरा दिया. फ्रेंचाइजी की तरफ से मिचेल मार्श ने ताबड़तोड़ शतक जड़ा तो वहीं पूरन ने 56 रनों की आतिशी पारी खेली. टीम ने 20 ओवरों में 235 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात के बल्लेबाज एक वक्त तक मैच में बने हुए थे लेकिन अंत में लखनऊ के गेंदबाजों ने बाजी मार ली. टीम की तरफ से शाहरुख खान ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: IPL 2025 के स्टार मचाएंगे इंग्लैंड में हाहाकार, ये 2 खिलाड़ी करेंगे टीम इंडिया में डेब्यू!