विराट कोहली-शुभमन गिल की तुलना पर बोले आकाशदीप, तारीफ में कह गए बड़ी बात
Team India: तेज गेंदबाज आकाशदीप ने विराट कोहली और विराट कोहली के बीच होने वाली तुलना पर अपना बयान दिया है। आकाशदीप ने इसके साथ ही केनिंग्टन ओवल टेस्ट में हुई बदलाव पर भी पहला बार खुलकर बात की है।

Team India: भारतीय टीम के उभरते हुए तेज गेंदबाज आकाशदीप ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया। जिसके कारण ही अब उनकी टेस्ट टीम में जगह भी लगभग पक्की नजर आ रही है। आकाशदीप अब दिलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। तेज गेंदबाज आकाशदीप ने विराट कोहली और विराट कोहली के बीच होने वाली तुलना पर अपना बयान दिया है। आकाशदीप ने इसके साथ ही केनिंग्टन ओवल टेस्ट में हुई बदलाव पर भी पहला बार खुलकर बात की है।
विराट-गिल की तुलना पर बोले आकाशदीप
दिग्गज विराट कोहली और युवा शुभमन गिल को लेकर अब तुलना शुरू हो गई है। खासकर दोनों की टेस्ट कप्तानी को लेकर चर्चा हो रही है। इस बारे में अब आकाशदीप ने भी बोला है। स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू में आकाशदीप ने कहा, ‘हम आज रहे ना रहे कोई नया आएगा लेकिन टीम का माहौल एक ही रहेगा। टीम का माहौल किसी एक से नहीं होता है बल्कि 11 खिलाड़ियों से होता है, विराट कोहली टीम को ऊपर लेकर गए थे, कितना उन्होंने परिवर्तन किया था। अब (शुभमन) गिल की यह पहली सीरीज है और कितनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है।’
Akash Deep said – "Not just me, Whole India loves Virat Kohli and whole country inspire by him. We have learned from him that even after becoming such a great legend and reaching this position, his dedication has never diminished, he continues to work hard with the same level of… pic.twitter.com/tSMGU9ULd6
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 9, 2025
ओवल टेस्ट पर भी बोले आकाशदीप
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 3 मैच खेलकर आकाशदीप ने 14 विकेट अपने नाम किया था। जिसमें से वो बर्मिंघम टेस्ट के हीरो भी रहे थे। आकाशदीप ने केनिंग्टन ओवल टेस्ट मैच को लेकर कहा, ‘हम सीरीज में पीछे थे हमने अच्छा खेला लेकिन नतीजा हमारे हाथ में नहीं आ रहे थे. अंत में नतीजा ही तय करता है. कई बार ऐसा भी लगा कि विकेट बहुत फ्लैट है. हम मैच हार सकते थे लेकिन तब वह मोमेंट आया और बॉल स्विंग करना शुरू हो गई. भारतीय दर्शकों का सपोर्ट हमारी तरफ हो गया. तब हमें लगा कि हम कर सकते हैं. हम आपस में बात कर रहे थे कि यह लोग गुच्छे में आउट होंगे.’
ये भी पढ़ें: IPL 2026: धोनी-सैमसन या गायकवाड़ कौन होगा CSK का कप्तान? फ्रेंचाइजी ने कर दिया बड़ा ऐलान