AUS vs SL: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गॉल में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carey) और स्टीव स्मिथ का बल्ला जमकर गरजा. स्टीव स्मिथ ने अपने करियर का 36 वां टेस्ट शतक जड़ा तो वहीं एलेक्स कैरी ने 156 रनों की पारी खेल इतिहास रच दिया. शानदार पारी खेलते हुए कैरी ने 24 सालों के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ऐसा कमाल करने वाले वो पहले ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बन गए हैं.
बतौर विकेटकीपर सबसे बड़ा स्कोर
एडम गिलक्रिस्ट के ऑस्ट्रेलिया के बाहर सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो उन्होंने साल 2001 में इंग्लैंड में 152 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद अब एलेक्स कैरी ने श्रीलंका के खिलाफ 156 रनों की पारी के दम पर उन्हें पीछे छोड़ दिया है. बतौर विकेटकीपर ऑस्ट्रेलिया के बाहर कैरी सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
Alex Carey goes top of the list 🙌 #SLvAUS pic.twitter.com/OvmQfNvOrE
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 8, 2025
कैरी ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल हालातों से निकाला. अपनी इस पारी में उन्होंने 188 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 2 छक्के जड़े. ये उनके करियर का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर भी है. विदेशी सरजमीं पर पारी में 150 रनों के आंकड़े को पार करने वाले वो ऑस्ट्रेलिया के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं.
स्मिथ ने जड़ा 36 वां शतक
श्रीलंका के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने अपने करियर का 36 वां टेस्ट शतक जड़ा है. पिछली 5 पारियों में उनके ये उनके बल्ले से चौथा शतक था. स्मिथ ने 254 गेंदों का सामना करते हुए 131 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का भी जड़ा. ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में उनका नाम दूसरे पायदान पर है.
ये भी पढ़िए- Champions Trophy से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, चोट के कारण बाहर हो सकता है ये धाकड़ गेंदबाज