---Advertisement---

क्रिकेट

AUS vs SL: 24 साल बाद टूटा गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बने Alex Carey 

AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने श्रीलंका के खिलाफ 156 रनों की पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया है. उन्होंने पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आइए आपको भी बताते हैं उनके इस खास रिकॉर्ड के बारे में.

Alex Carry
Alex Carry

AUS vs SL: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गॉल में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carey) और स्टीव स्मिथ का बल्ला जमकर गरजा. स्टीव स्मिथ ने अपने करियर का 36 वां टेस्ट शतक जड़ा तो वहीं एलेक्स कैरी ने 156 रनों की पारी खेल इतिहास रच दिया. शानदार पारी खेलते हुए कैरी ने 24 सालों के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ऐसा कमाल करने वाले वो पहले ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बन गए हैं.

बतौर विकेटकीपर सबसे बड़ा स्कोर

एडम गिलक्रिस्ट के ऑस्ट्रेलिया के बाहर सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो उन्होंने साल 2001 में इंग्लैंड में 152 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद अब एलेक्स कैरी ने श्रीलंका के खिलाफ 156 रनों की पारी के दम पर उन्हें पीछे छोड़ दिया है. बतौर विकेटकीपर ऑस्ट्रेलिया के बाहर कैरी सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 

---Advertisement---

कैरी ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल हालातों से निकाला. अपनी इस पारी में उन्होंने 188 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 2 छक्के जड़े. ये उनके करियर का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर भी है. विदेशी सरजमीं पर पारी में 150 रनों के आंकड़े को पार करने वाले वो ऑस्ट्रेलिया के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं.

---Advertisement---

स्मिथ ने जड़ा 36 वां शतक

श्रीलंका के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने अपने करियर का 36 वां टेस्ट शतक जड़ा है. पिछली 5 पारियों में उनके ये उनके बल्ले से चौथा शतक था. स्मिथ ने 254 गेंदों का सामना करते हुए 131 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का भी जड़ा. ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में उनका नाम दूसरे पायदान पर है.

ये भी पढ़िए- Champions Trophy से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, चोट के कारण बाहर हो सकता है ये धाकड़ गेंदबाज

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pak Team
क्रिकेट

Champions Trophy के बाद PCB ने बनाया नया एक्शन प्लान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की मैच फीस में 90 प्रतिशत की कटौती का निर्णय लिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने डोमेस्टिक खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं में भी कमी की है.

View All Shorts