कोहली-पोलार्ड-वॉर्नर तो रह गए पीछे, इस खिलाड़ी ने रच डाला इतिहास, एलीट लिस्ट की टॉप 2 में बनाई जगह
टी20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसे बहुत कम ही बल्लेबाज हैं जिन्होंने रनों का अंबार लगाया है. इस एलीट लिस्ट में शामिल होना हर किसी का सपना होता है. इसी बीच एक दिग्गज खिलाड़ी ने कमाल का फॉर्म जारी रखते हुए टी20 क्रिकेट में इितहास रच दिया और कोहली-पोलार्ड जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.

दुनियाभर में टी20 क्रिकेट का रोमांच हर किसी के सिर चढ़कर बोलता है. दुनिया के कई कोनों में इन दिनों शानदार टी20 लीग खेली जा रही हैं, जिसमें से एक कैरेबियन प्रीमियर लीग भी है. इस लीग में एक ऐसा खिलाड़ी खेल रहा है जिसने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा किया है. इस खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा रनों के मामले में दुनिया के कई दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली, डेविड वॉर्नर और किरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए इस खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया. आइए आपको भी बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी और उसने कौन सा बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है.
Congratulations Alex Hales 👍 pic.twitter.com/lhdQqFVR87
---Advertisement---— Knight Club : KKR (@KnightClub_KKR) August 31, 2025
टी20 क्रिकेट में पूरे किए 14 हजार रन
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एलेक्स हेल्स ने नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वो 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले क्रिस गेल और किरोन पोलार्ड ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 14 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से मैच खेलते हुए उन्होंने ये कमाल किया. किरोन पोलार्ड को पीछे छोड़ते हुए वो अब टी20 क्रिकेट इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अब उनके नाम 509 मैचों की 505 पारियों में 14024 रन हो गए हैं.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 14,562 रन
एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड) – 14,024 रन
किरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) – 14,012 रन
डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 13,595 रन
शोएब मलिक (पाकिस्तान) – 13,571 रन
विराट कोहली (भारत) – 13,543
CPL 2025 में गरज रहा हेल्स का बल्ला
कैरेबियन प्रीमियर लीग में एलेक्स हेल्स का बल्ला जमकर गरज रहा है. ट्रिनबागो नाइट राइडर्स में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हेल्स अभी तक इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे पायदान पर हैं. उन्होंने खेले 6 मैचों में 42 की शानदार औसत से 210 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 141.89 का रहा है. इस दौरान वो 11 छक्के भी जड़ चुके हैं.