India Women vs England Women: 20 साल पुराना महारिकॉर्ड टूटा, टीम इंडिया के खिलाफ इन 2 खिलाड़ियों ने रच दिया इतिहास
India Women vs England Women: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की 2 खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ कमाल कर दिया है. भले ही टीम पहला मैच हार गई हो, लेकिन इन दोनों ने बल्ले से कमाल दिखाकर 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

India Women vs England Women: टीम इंडिया बेहद मजबूत टीम मानी जाती है, बात चाहे मेंस क्रिकेट की हो या फिर विमेंस की. इस वक्त ये दोनों टीमें इंग्लैंड टूर पर हैं. मेंस टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जबकि महिला टीम टी20 के बाद वनडे सीरीज में बिजी है. पहला मैच उसने 4 विकेट से जीता. साउथेम्प्टन में खेले गए पहले मुकाबले में भारत को 259 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 48.2 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस मैच में भले ही इंग्लैंड हार गया है, लेकिन उसके लिए 2 खिलाड़ियों ने मिलाकर इतिहास रच दिया. इन दोनों ने ही 20 साल पुराने एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
साउथैम्पटन में जब इंग्लैंड टॉस जीतकर बैटिंग के लिए उतरी तो उसकी शुरुआत ठीक नहीं रही. टीम ने 20 रनों पर ही अपने 2 बड़े विकेट खो दिए. इसके बाद 91 रनों पर तीसरा विकेट गिर गया. टीम दबाव में थी, लेकिन यहां से सोफिया डंकली और एलिस डेविडसन ने मोर्चा संभाल और दोनों ने 5वें विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी कर 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ा और इतिहास रच दिया.
Sophia Dunkley & Alice Davidson-Richards.
— England Cricket (@englandcricket) July 16, 2025
106 run partnership. Crucial 👊 pic.twitter.com/wL49z9kL0u
एलिस डेविडसन और सोफिया डंकली ने रचा इतिहास
एलिस डेविडसन और सोफिया डंकली ने भारत के खिलाफ इंग्लैंड के लिए 5वें विकेट के लिए वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी की है. दोनों ने 106 रन जोड़े. इससे पहले ये रिकॉर्ड लिडिया ग्रीनवे और एरन ब्रिंडल के नाम था, जिन्होंने कोलकाता में साल 2005 में खेले गए वनडे मैच में 89 रन जोड़े थे. अब पूरे 20 साल बाद ये रिकॉर्ड टूट गया है. लिस्ट में तीसरे नंबर पर जेनी गन और सारा टेलर का नाम है, जिन्होंने साल 2006 में 5वें विकेट के लिए 77 रनों की पार्टनरशिप की थी.
भारत के खिलाफ इंग्लैंड के लिए 5वें विकेट की सबसे बड़ा साझेदारियां
106- एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स – सोफिया डंकली, साउथैम्प्टन, 2025
89- लिडिया ग्रीनवे – एरन ब्रिंडल, कोलकाता, 2005
77- जेनी गन – सारा टेलर, साउथैम्प्टन, 2006
68- लिडिया ग्रीनवे – सारा टेलर, डर्बी, 2011
66- लिडिया ग्रीनवे – क्लेयर टेलर, चेन्नई, 2007
मैच का लेखा जोखा…
अगर पहले वनडे मैच की बात करें तो इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. ओपनर एमी जोंस 1 रन बनाकर आउट हुईं. फिर दूसरी ओपनर टैमी ब्यूमोंट भी 5 रन बनाकर चलती बनीं. इसके बाद एमा लैम्ब और नैट सीवर ब्रंट ने इंग्लैंड को संभाल. लैंब ने 39 जबकि ब्रंट ने 52 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली. 97 के स्कोर पर 4 विकेट हो चुके थे. इसके बाद सोफिया डंकली ने 92 गेंदों में 9 चौके की मदद से 83 रन बनाए, जबकि वहीं रिचर्ड्सन ने 73 गेंदों में 53 रन जोड़े और इंग्लैंड को 258 रनों तक पहुंचा दिया. क्रांति गौड़ और स्नेह राणा ने 2-2 विकेट निकाले.
टीम इंडिया के सामने 259 रनों का टारगेट था, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया. भारत के लिए लगभग हर एक बल्लेबाज ने योगदान दिया. सबसे बड़ी पारी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने खेली, जिन्होंने 64 बॉल पर 62 रन किए. उनके अलावा ओपन प्रतीका रावल ने 36, जेमिमाह रोडिग्स ने 54 बॉल पर 48 रन जोड़े और टीम को जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने दिखाई ‘दादागिरी’, सीरीज को लेकर वेस्टइंडीज को दे डाली धमकी, जानें पूरा मामला\