Women’s World Cup 2025: ICC का बड़ा फैसला, इतिहास में पहली बार हो रहा ऐसा
Women's World Cup 2025: आईसीसी की तरफ से इस बार होने वाले महिला विश्व कप को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है. इससे पहले वनडे विश्व कप के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था. पढ़िए पूरी खबर

ICC Women’s World Cup 2025: 30 सितंबर से आईसीसी महिला विश्व कप की शुरुआत होने जा रही है. भारत और श्रीलंका की मेजबानी में इस बार टूर्नामेंट का आयोजन काफी बड़े स्तर पर किया जा रहा है. हाल ही में टूर्नामेंट की प्राइज मनी का खुलासा किया गया था, जिसमें 297 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह की तरफ से इस बार महिला विश्व कप को और भी बड़ा बनाने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में इस बार एक और बड़ा फैसला लिया है. इस बार के विश्व कप में सारी ऑफिशियल महिला ही होंगी.
A world-class panel of 14 umpires and four match referees to officiate at #CWC25 starting September 30.
Details 👇https://t.co/hEsnDSc4I8---Advertisement---— ICC (@ICC) September 11, 2025
आईसीसी ने लिया ऐतिहासिक फैसला
क्रिकेट में महिलाओं को बढ़ावा देने और उनके खेल को सशक्त बनाने के लिए आईसीसी की तरफ से लगातार बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. ऐसे में आईसीसी की तरफ से एक और ऐतिहासिक फैसला लिया गया है, जिसके तहत मैच में सभी अधिकारी महिलाएं ही होंगी. महिला वनडे विश्व कप टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है. हालांकि, इससे पहले साल 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स और पिछले 2 टी20 विश्व कप में पैनल के सभी ऑफिशियल महिलाएं ही थीं.
बदलाव को लेकर क्या बोले जय शाह
आईसीसी के तरफ से सामने आए इस बड़े फैसले के पीछे जय शाह का अहम योगदान है. उन्होंने इसे लेकर कहा, “महिला क्रिकेट के सफर में ये एक खास पल है. हमें उम्मीद है कि इससे नई कहानियों का रास्ता आसान होगा. मैच ऑफिशियल में पूरी तरह से महिलाओं का शामिल होना एक बड़ी उपलब्धि ही नहीं है सिर्फ बल्कि क्रिकेट में समानता को बढ़ावा देने के लिए आईसीसी की प्रतिबद्धता भी है.”
अमीरात आईसीसी मैच अधिकारियों का पैनल
मैच रेफरी: ट्रूडी एंडरसन, शैंड्रे फ्रिट्ज, जीएस लक्ष्मी, मिशेल परेरा
अंपायर: लॉरेन एजेनबैग, कैंडेस ला बोर्डे, किम कॉटन, सारा दंबनेवाना, शथिरा जाकिर जेसी, केरिन क्लास्टे, जननी एन, निमाली परेरा, क्लेयर पोलोसाक, वृंदा राठी, सू रेडफर्न, एलोइस शेरिडन, गायत्री वेणुगोपालन, जैकलीन विलियम्स