IPL 2025: आईपीएल का 18वां सीजन कई दिग्गज खिलाड़ियों के लिए आखिरी भी साबित हो सकता है. इस सीजन में कई ऐसे सीनियर खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे जो शायद सीजन खत्म होने पर रिटायरमेंट का ऐलान कर दें. इस लिस्ट में सबसे ऊपर महेंद्र सिंह धोनी का नाम आ रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी के लिए खिलाड़ी के तौर पर ये आखिरी सीजन हो सकता है. उनके साथ साथ 4 खिलाड़ी और हैं जो उम्र के लिहाज से रिटायरमेंट के पड़ाव पर खड़े हैं. आइए आपको भी बताते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में.
Dhoni informed CSK officials that he will be back in IPL 2025, so the CSK officials forced BCCI to bring back the uncapped rule, and they actually did it for MS 🥶
– He is so Powerful 🔥. pic.twitter.com/EP51NcYYZE---Advertisement---— MAHIYANK™ (@Mahiyank_78) November 7, 2024
फाफ डु प्लेसिस का आखिरी सीजन
साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस के लिए ये आईपीएल का सीजन आखिरी साबित हो सकता है. 40 साल के हो चुके फाफ के लिए ये टूर्नामेंट का 13वां सीजन होगा. पिछले सीजन तक वो आरसीबी के लिए कप्तानी कर रहे थे लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया. मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उनको बेस प्राइज 2 करोड़ पर ही खरीदा है और उपकप्तान बनाया है. टूर्नामेंट खत्म होने के साथ ही वो रिटायरमेंट का ऐलान भी कर सकते हैं.
5 oldest player in IPL 2025.
43 Year old – MS Dhoni (CSK)
40 Year old – Faf du Plessis (DC)
38 Year old – R Ashwin (CSK)
37 Year old – Rohit Sharma (MI)
37 Year old – Moeen Ali (KKR) pic.twitter.com/bnGqWSDsO3---Advertisement---— Gurlabh Singh (@Gurlabh91001251) March 17, 2025
रविचंद्रन अश्विन की सीएसके में वापसी
दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन इस सीजन में 10 साल के बाद एक बार फिर से सीएसके में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है और हो सकता है कि आईपीएल में भी उनका ये आखिरी सीजन हो. 38 साल के हो चुके अश्विन 212 मैचों में अब तक 180 विकेट झटक चुके हैं. इस बार मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने उन्हें 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.
रोहित शर्मा का फैसला क्या होगा?
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास की खबरें बीते साल से ही बन रही हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद उन्होंने साफ कर दिया कि वो फिलहाल संन्यास के मूड में नहीं हैं. आईपीएल के इस सीजन में उनका प्रदर्शन काफी हद तक उनके रिटायरमेंट का फैसला तय कर सकता है. अगर वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो शायद वो संन्यास का ऐलान कर दें क्योंकि अब वो टीम के कप्तान भी नहीं हैं. रोहित को इस बार टीम ने 16.30 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
आईपीएल में आखिरी बार दिखेंगे मोईन अली?
इंग्लैंड के स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली के लिए भी ये सीजन आखिरी साबित हो सकता है. वो 37 साल के हो चुके हैं और इस सीजन में पांचवें सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. आरसीबी और सीएसके के लिए खेल चुके मोईन इस सीजन में केकेआर की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे. टीम ने उन्हें 2 करोड़ रुपये में खरीदा है.
धोनी पर रहेंगी हर किसी की निगाहें
सीएसके ने इस बार धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. उनकी उम्र और फिटनेस को देखते हुए कहा जा रहा है कि ये उनका खिलाड़ी के तौर पर आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. फैंस को उनकी बल्लेबाजी देखनी होती है लेकिन वो सिर्फ आखिरी कुछ गेंद खेलने के लिए ही उतरते हैं. 43 साल के हो चुके धोनी इस सीजन में टीम को खिताब जिताने की हर संभव कोशिश करते हुए दिखाई देंगे.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: सबसे अनुभवी होने के बाद भी कमाई की रेस में पीछे रह गए अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत ने मारी बाजी