---Advertisement---

क्रिकेट

Ranji Trophy: पहले विदेशी, अब देशी, इन 4 धुरंधरों ने बढ़ाई RCB की टेंशन,रनों के लिए तरसे

आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी की टीम के लिए बड़ी दिकक्त सामने आ रही है. मेगा ऑक्शन में RCB ने जिन खिलाड़ियों पर भरोसा कर महंगे दाम में खरीदा था वो अब फॉर्म के लिए जूझते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि यहां हम किन 4 खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं.

RCB
RCB

Ranji Trophy: भारत में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी एकबार फिर से शुरू हो चुका है. साल 2025 के दूसरे हाफ की शुरूआत 23 जनवरी से हो चुकी है. दूसरे हाफ के शुरू होते ही आईपीएल की टीम आरसीबी (RCB) के लिए बुरी खबर ने भी दस्तक दे दी है. टीम के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक रजत पाटीदार रणजी मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे. 

इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच हुए टी20 मुकाबले से भी आरसीबी के लिए बुरी खबर सामने आई. इस मैच में भी जो खिलाड़ी आरसीबी की टीम में शामिल हैं उनमें से एक भी रन बनाने में कमायब नजर नहीं आया. पहले विदेशी खिलाड़ियों ने टीम के लिए परेशानी की और अब रजत पाटीदार की फॉर्म भी चिंता का कारण बनती हुई दिखाई दे रही है.

---Advertisement---

इन खिलाड़ियों ने बढ़ाई आरसीबी की परेशानी

आईपीएल 2025 के लिए हाल ही में मेगा ऑक्शन हुआ था, जिसमें आरसीबी के मैनेजमेंट ने एक बार फिर से नई टीम खड़ी की थी ताकि वो इस बार अपने ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर सके. लेकिन आईपीएल शुरू होने से पहले ही टीम के लिए बड़ी दिक्कत खड़ी हो रही है. 

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने तो शानदार जीत हासिल कर ली लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन ने आरसीबी की धड़कने तेज करने का काम किया है. इंग्लैंड की टीम के 3 बल्लेबाज जो कि आरसीबी की टीम ने इस बार खरीदें हैं वो पहले मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. लियाम लिविंग्सटन, जेकोब बेथल और फिल सॉल्ट को आरसीबी ने खरीदा है.

---Advertisement---

ऐसे कैसे खिताब जीत पाएगी RCB?

आरसीबी ने लियाम लिविंग्सटन को इस बार 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. जेकोब बेथल को टीम ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा है तो वहीं लियाम लिविंग्सटन ने 8.75 कोरड़ रुपये में टीम में शामिल किया गया है. इन सभी का इस तरह से भारतीय पिचों पर रन ना बनाना आरसीबी की उम्मीदों पर पानी फेर सकता है. इसी के साथ रजत पाटीदार का रणजी मैच में शून्य पर आउट होना भी टीम के लिए दिक्कत खड़ी कर रहा है. आने वाले मैचों में अगर इन खिलाड़ियों ने अगर अपना फॉर्म हासिल नहीं किया तो आरसीबी का खिताब जीतने का सपना, सपना ही रह सकता है. 

आईपीएल 2025 के लिए RCB का पूरा स्क्वाड

क्रम संख्याखिलाड़ी का नामभूमिकाप्राइस (₹)
1जोश हेज़लवुडगेंदबाज12.5 करोड़
2फिल साल्टविकेटकीपर11.5 करोड़
3जितेश शर्माविकेटकीपर11 करोड़
4भुवनेश्वर कुमारगेंदबाज10.75 करोड़
5लियाम लिविंगस्टोनऑलराउंडर8.75 करोड़
6रसिख दारगेंदबाज6 करोड़
7क्रुणाल पंड्याऑलराउंडर5.75 करोड़
8टिम डेविडऑलराउंडर3 करोड़
9जैकब बेथेलऑलराउंडर2.6 करोड़
10सुयश शर्मागेंदबाज2.6 करोड़
11देवदत्त पडिक्कलबल्लेबाज2 करोड़
12नुवान थुशारागेंदबाज1.6 करोड़
13रोमारियो शेफर्डऑलराउंडर1.5 करोड़
14लुंगी एनगिडीगेंदबाज1 करोड़
15स्वप्निल सिंहऑलराउंडर0.5 लाख
16अभिनंदन सिंहगेंदबाज0.3 लाख
17मनोज भंडारेऑलराउंडर0.3 लाख
18मोहित राठीगेंदबाज0.3 लाख
19स्वास्तिक चिकाराबल्लेबाज0.3 लाख

ये भी पढ़िए- Ranji Trophy: कौन हैं Rohit Sharma को out करने वाले उमर नजीर? जिन्हें कहा जाता है ‘पुलवामा एक्सप्रेस’

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Varun Chakravarthy
क्रिकेट

IND vs ENG: प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद वरुण चक्रवर्ती ने बोले- 'मैं मानिसक रूप से तैयार रहता हूं'

IND vs ENG: IND vs ENG: राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑप द मैच बने. पढ़ें पूरी खबर..

View All Shorts