Asia Cup 2025: इन 7 खिलाड़ियों की जगह बनना मुश्किल, लिस्ट में गिल समेत ये स्टार हैं शामिल
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के स्क्वाड के लिए सिलेक्टर्स की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. इस बार टीम में शुभमन गिल समेत इन 7 खिलाड़ियों की टीम में जगह नहीं बन पा रही है. कौन हैं ये खिलाड़ी आइए आपको भी बताते हैं.
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के सेलेक्शन पर हर किसी की नजरें बनी हुई हैं. इस बार सेलेक्शन कमेटी में स्क्वाड के चयन को लेकर काफी माथापच्ची देखने को मिल रही है. एशिया कप के लिए स्क्वाड में जगह सीमित है लेकिन खिलाड़ियों की भरमार है. सामने आ रही खबरों के मुताबिक कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं जिनके टीम में वापसी हो सकती है. टेस्ट टीम इंडिया के नए नवेले कप्तान शुभमन गिल की टी 20 में वापसी की खबरें भी जोरों पर हैं लेकिन ऐसा होना अब थोड़ा मुश्किल ही नजर आ रहा है. 9 सितंबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए गिल समेत 7 खिलाड़ी ऐसे नजर आ रहे हैं जिनकी टीम इंडिया में जगह नहीं बन पा रही है.
शुभमन गिल
टीम इंडिया के लिए टेस्ट टीम में नए कप्तान बने शुभमन गिल को लेकर तेजी से बात चल रही थी कि वो एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा होंगे, लेकिन उनकी जगह के लिए पेंच फंसता हुआ दिख रहा है. बतौर ओपनर वो टीम में फिट नहीं हो रहे हैं तो वहीं बैकअप ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल के आंकड़े उनसे बेहतर हैं. नंबर 3 की लड़ाई में भी तिलक वर्मा उनको पीछे छोड़ते हुए दिख रहे हैं. ऐसे में सामने आ रही खबरों के मुताबिक उनकी जगह नहीं बन पा रही है.
श्रेयस अय्यर
आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद टी20 टीम इंडिया में वापसी की राह चलाश रहे श्रेयस अय्यर का इंतजार बढ़ सकता है. उन्होंने साल 2024 में केकेआर को खिताब जिताया और इसके बाद पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाया, लेकिन इसके बाद भी खबरों के मुताबिक उन्हें एशिया कप में मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है.
मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड के दौरे से लौटे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम भी स्क्वाड के लिए सामने आ रहा था, लेकिन अब मैनेजमेंट उनको आराम देने का प्लान बना रहा है. एशिया कप के तुरंत बाद वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट मैच की सीरीज है और वो लगातार टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. ऐसे में उनका रेस्ट बहुत जरूरी हो गया है.
वाशिंगटन सुंदर
एशिया कप के लिए टीम में पहले से ही ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भरमार है. इसी के साथ युवा टीम में कई ऐसे बल्लेबाज भी हैं जो कि पार्ट टाइम गेंदबाजी का काम भी बखूबी कर सकते हैं. ऐसे में वाशिंगटन सुंदर की जगह कटती हुई नजर आ रही है. टीम इंडिया के लिए उन्होंने 54 टी20 मैचों में 48 विकेट हासिल किए हैं.
मोहम्मद शमी
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी एशिया कप के स्क्वाड में जगह नहीं मिलती दिख रही है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. फिलहाल, मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जता रहा है तो ऐसे में उनको मौका मिलना मुश्किल ही नजर आ रहा है.
रिंकू सिंह
टी20 टीम इंडिया में फिनिशर के तौर पर खेलने वाले रिंकू सिंह की जगह भी टी20 टीम में अब खतरे में नजर आ रही है. बीते कुछ समय में उनका टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. इसी के साथ एशिया कप में खिलाड़ियों की रेस में वो पिछड़ते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने टीम के लिए खेले 33 मैचों की 25 पारियों में 546 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 42 का रहा है.
प्रसिद्ध कृष्णा
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के लिए भी टी20 टीम में जगह नहीं बन पा रही है. टीम इंडिया के लिए पहले से ही 3 गेंदबाज स्क्वाड के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा के अलावा किसी और तेज गेंदबाज की जगह खाली नहीं है.