---Advertisement---

 
क्रिकेट

वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद रिटायरमेंट पर बोलीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, एलिसा हीली ने बताया क्या है फ्यूचर प्लान 

Women ODI World Cup 2025: भारत के खिलाफ सेमीफाइनल के मुकाबले में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने अपने करियर को लेकर एक बड़ी बात कही है. उन्होंने साफ तौर पर अपने रिटायरमेंट को लेकर बात करते हुए बताया कि ये उनका आखिरी वनडे विश्व कप था.

Alyssa Healy
Alyssa Healy

Women World Cup 2025: महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को रौंद फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए ये हार किसी गहरे सदमे से कम नहीं रही क्योंकि टीम इस विश्व कप में कमाल की लय में नजर आ रही थी. एलिसा हीली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ग्रुप स्टेज के सभी मैचों में जीत हासिल की थी और प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया था. मैच के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने अपने करियर को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताते हुए एक बड़ा ऐलान किया है.

रिटायरमेंट पर क्या बोलीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान?

टीम इंडिया के हाथों मिली करारी हार के बाद एलिसा हीली ने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “मैं वहां नहीं रहूंगी. मुझे लगता है कि ये ही खेल की खूबसूरती है. निश्चित तौर पर अगले साल टी20 विश्व कप होने वाला है, इसमें काफी मजा आने वाला है और वनडे क्रिकेट में हमारा ग्रुप एक बार फिर से तैयार होगा. आज हमने जो भी गलतियां की, जिससे हम सीख लेने की कोशिश करेंगे. मैं पक्के तौर पर कह सकती हूं कि इस विश्व कप में हमने कई सारी सही चीजें की हैं. हम आगे बढ़ेंगे और बेहतर बनेंगे. जैसा कि मैंने पहले भी कहा युवा खिलाड़ियों के लिए आगे बेहतर मौके होंगे और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए बेहतर भविष्य बनेंगे.”

इस विश्व कप में जड़े 2 शतक

एलिसा हीली ने इस महिला विश्व कप 2025 में कमाल की कप्तानी के साथ बेहतरीन बल्लेबाजी भी की है. उन्होंने टूर्नामेंट में 2 बेहतरीन शतक जड़े जो कि भारत और बांग्लादेश के खिलाफ आए थे. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बड़ी कामयाबियां हासिल की. उन्होंने अब तक टीम के लिए 129 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें खेली 111 पारियों में उन्होंने 35.98 की औसत से 3563 रन बनाए हैं. अपने करियर में एलिसा हीली ने 7 वनडे शतक भी जड़े हैं.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- IND vs AUS: शुभमन गिल पर है कप्तान सूर्या को पूरा भरोसा, दूसरे टी20I से पहले बता दी उपकप्तान की खासियत

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.