---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘उनके भीतर की चिंगारी अपने आप जल उठेगी’, अंबाती रायडू ने बताया कैसे फॉर्म में लौटेंगे विराट कोहली?

Ambati Rayudu on Virat Kohli: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू का मानना है कि कोहली की तकनीक और क्षमता पर सवाल उठाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने सभी से कोहली को उनके कठिन दौर में समर्थन और समझ देने की अपील की है. रायडू के अनुसार, कोहली का आत्मविश्वास और फॉर्म वापस लाने के लिए उन्हें समय और स्पेस दिया जाना चाहिए.

Ambati Rayudu
Ambati Rayudu

Ambati Rayudu on Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. वो 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे, लेकिन पहली पारी में बल्ला नहीं चला. महज 6 रन बनाकर वो आउट हो गए. दूसरी पारी में उनकी बैटिंग आती इससे पहले ही दिल्ली ने रेलवे को हराकर मैच जीत लिया. पिछले कुछ महीनों से खराब दौर से गुजर रहे कोहली घरेलू क्रिकेट में लौटे ताकि फॉर्म लौट सके. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने विराट की रणजी ट्रॉफी में 13 साल बाद वापसी पर अपनी राय दी है.

अंबाती रायडू का मानना है कि कोहली को अपनी फॉर्म और आत्मविश्वास वापस पाने के लिए समय दिया जाना चाहिए. रायडू ये भी मानते हैं कि करियर के इस चरण में विराट को रणजी ट्रॉफी में खेलने की कोई जरूरत नहीं है.

---Advertisement---

‘उनके भीतर की चिंगारी अपने आप जल उठेगी’

अंबाती रायडू ने सोशल मीडिया पर लिखा ‘अभी विराट कोहली को रणजी की जरूरत नहीं है. उनकी तकनीक 81 शतकों के लिए अच्छी थी और आगे भी यह अच्छी रहेगी. किसी को भी उन्हें किसी चीज के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए. उन्हें फिर से अच्छा महसूस करने के लिए समय चाहिए. उनके भीतर की चिंगारी अपने आप जल उठेगी. उन्हें सम्मान दें, उन पर विश्वास करें और सबसे जरूरी बात, उन्हें अकेला छोड़ दें.

विराट 6 रन बना पाए

13 साल बाद दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए कोहली का प्रदर्शन फीका रहा. उन्होंने एकमात्र पारी में सिर्फ 6 रन बनाए और हिमांशु सांगवान की इनस्विंगिंग गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.

कोहली का हालिया फॉर्म

साल 2020 की शुरुआत से ही विराट कोहली रेड बॉल क्रिकेट में जलवा नहीं दिखा सके. उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. पिछले 5 सालों में कोहली ने 39 टेस्ट मैचों में 30.72 की औसत से 2028 रन बनाए, जिसमें सिर्फ 3 शतक और 9 फिफ्टी शामिल हैं. हैरानी की बात ये है कि पिछले एक साल में इस दिग्गज का टेस्ट औसत 20 के आसपास रहा है. 

ये भी पढ़ें: फैंस के लिए मसीहा बन गए कोहली, क्रिकेट भूलकर बने ‘दीवार’, पिटने से बचाया!

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.