भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच फैंस को क्यों आई मोहम्मद शमी की याद? 22 जून से जुड़ा है खास कनेक्शन
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स खेले जा रहे पहले टेस्ट के बीच फैंस को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की याद आ रही है. आज का दिन शमी के लिए खास भी है, क्योंकि उन्होंने आज ही के दिन 2019 वनडे वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने का कारनामा किया था.

Mohammed Shami: लीड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. भारत ने अपनी पहली पारी 471 रन बनाए थे. इसके जवाब में मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम अब तक पहली पारी में 7 विकेट खोकर 400 से ज्यादा रन बना लिए हैं. दुनिया भर की क्रिकेट फैंस की नजरें इस मुकाबले पर टिकी हैं.
मैच में बुमराह के अलावा बाकी गेंदबाज जब विकेट के लिए तरस रहे हैं, तब फैंस को भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की याद आ रही है. इंग्लैंड की टीम 500 का आंकड़ा के पार जाती दिख रही है, लेकिन बुमराह को छोड़कर कोई भारतीय गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में फैंस का कहना है अगर शमी होते तो भारत की स्थिती कुछ और होती. वहीं, फैंस शमी को आज इसलिए भी याद कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने 6 साल पहले आज ही के दिन 2019 वनडे वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेकर इतिहास रचा था.
Even half fit Shami would have been a
— BONG CONNECTION (@BOONMITRA) June 21, 2025
better choice 😭😭
Laut aao Shami Bhai ⛔#INDvsEND pic.twitter.com/JB0l8qcgiM
Missing Shami In tests 😞 pic.twitter.com/g7esRmZndA
---Advertisement---— EdgeBuzz (@DailyCricketbuz) June 22, 2025
Last time when did Mohd Siraj won a match single handedly with his bowling? pic.twitter.com/zVBQjo5IFV
— Selfless⁴⁵ (@SelflessCricket) June 21, 2025
जब शमी ने लिया था वर्ल्ड कप हैट्रिक
दरअसल, शमी ने 6 साल पहले आज ही के दिन 2019 वनडे वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था. 22 जून 2019 को वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने जो कारनामा किया था, उसे फैंस आज तक नहीं भूल पाए हैं. द रोज बाउल में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप मुकाबले में शमी के हैट्रिक के बदौलत भारत ने अफगानिस्तान को 11 रनों से हराया था. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 224/8 का स्कोर खड़ा किया था. भारत के लिए विराट कोहली 67 और केदार जाधव ने 52 रनों की शानदार पारी खेली थी.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगान टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 106 रन बना लिए थे, तब बुमराह ने दो विकेट लेकर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया था. लेकिन फिर मोहम्मद नबी ने अपने बल्ले से शानदार पारी खेलते हुए अफगानिस्तान को जीत के करीब पहुंचा दिया था. अफगानिस्तान को वनडे इंटरनेशनल में पहली बार भारत को हराने के लिए आखिरी दो ओवर में सिर्फ 21 रनों की जरूरत थी. तब बुमराह ने केवल पांच रन देकर मैच को और भी रोमांचक बना दिया.
शमी ने हैट्रिक लेकर दिलाई जीत
मैच के आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 16 रनों से दरकार थी, तब मोहम्मद शमी ने अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए हैट्रिक लिया. उन्होंने मोहम्मद नबी, आफताब आलम और मुजीब उर रहमान को लगातार आउट कर भारत को 11 रनों से जीत दिला दी. इसी के साथ शमी क्रिकेट वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन गए. शमी के इस कारनामे को फैंस याद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं.
MOHAMMAD SHAMI TOOK A WORLD CUP HATTRICK ON THIS DAY 6 YEARS AGO. 🇮🇳pic.twitter.com/nwMlaeAg6e
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 22, 2025
Shami in one leg could have bowled better than them😭 pic.twitter.com/56QzNxbjEe
— VISH (@Vishwajeet_9977) June 21, 2025
ये भी पढ़ें- 15 छक्के, 7 चौके, 33 गेंदों में ठोक डाला शतक, क्रिस गेल की बराबरी कर क्रिकेट जगत में मचाई खलबली