लड़का से लड़की बनीं अनाया बांगर ने BCCI और ICC से कर दी बड़ी मांग, वायरल हुआ VIDEO
Anaya Bangar: पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें अनाया ने BCCI और ICC से एक बड़ी मांग कर दी है. उन्होंने कहा, 'साइंस कहता है कि मैं महिला क्रिकेट के लिए पूरी तरह से फिट हूं. अब सवाल ये है क्या दुनिया सच सुनने के लिए तैयार है?'

Anaya Bangar: भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर इन दिनों काफी चर्चा में हैं. पहले वो एक लड़के (आर्यन) के रूप में जानी जाती थीं, लेकिन अब जेंडर चेंज करवा कर वो एक लड़की बन गई हैं. अनाया अब ट्रांसजेंडर महिला के रूप में अपनी पहचान के साथ आगे बढ़ रही हैं. हाल ही में अनाया ने ICC और BCCI से अपील की है कि वो ट्रांसजेंडर क्रिकेटर्स को सपोर्ट करें. फिलहाल ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों को महिला क्रिकेट में खेलने की इजाजत नहीं है. ये बैन 2023 वर्ल्ड कप के बाद ICC की बोर्ड मीटिंग में लगाया गया था.
अनाया बांगर ने BCCI-ICC से की खास अपील
दरअसल, अनाया ने अपनी जर्नी को लेकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो 8 पेज की एक साइंटिफिक रिपोर्ट दिखा रही हैं. ये रिपोर्ट उनके ट्रांजिशन और हार्मोन थेरेपी के बाद हुए फिजिकल बदलावों पर आधारित है. उन्होंने कहा कि ये रिपोर्ट सिर्फ राय या अंदाजों पर नहीं, बल्कि पक्के डेटा पर बनी है.
वीडियो में अनाया कहती हैं, “मैं पहली बार ये रिपोर्ट शेयर कर रही हूं. पिछले एक साल में जो कुछ भी मैंने महसूस किया, वो अब साइंटिफिक तरीके से रिकॉर्ड हो चुका है. अब मैं इसे BCCI और ICC को भेजना चाहती हूं, ताकि बातचीत डर के आधार पर नहीं, बल्कि सच और तथ्यों पर हो. मेरा मकसद किसी को हटाना नहीं, बल्कि सबके लिए जगह बनाना है.”
उन्होंने ये भी कहा, “साइंस कहता है कि मैं महिला क्रिकेट के लिए पूरी तरह से फिट हूं. अब सवाल ये है क्या दुनिया सच सुनने के लिए तैयार है?”
अनाया के पिता हैं संजय बांगर
बता दें कि, अनाया बांगर जन्म से लड़का थीं, लेकिन बाद में उन्होंने महिला के रूप में अपना जेंडर चेंज करा लिया. अनाया के पिता संजय बांगर टीम इंडिया के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे खेल चुके हैं. साथ ही वो 2014 से 2019 तक नेशनल टीम के बैटिंग कोच भी रहे हैं.
ये भी पढ़ें- India vs England: पहले टेस्ट के लिए इरफान पठान ने चुनी प्लेइंग 11, नंबर 3 के लिए दिया नया नाम