IPL 2025: आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा लखनऊ की टीम ने इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. फ्रेंचाइजी के कप्तान को तौर पर ऋषभ पंत की ये पहली जीत है. टीम की इस जीत के बाद भी कप्तान पंत के ऊपर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. कप्तानी और बल्लेबाजी में लोग उनके प्रदर्शन को लेकर काफी निराश हैं. एक यूट्यूब स्पोर्ट्स शो के दौरान पंत के प्रदर्शन पर शो एंकर इस कदर भड़क उठा कि उसने लाइव शो में ही टीवी पर कुछ फेंक कर मारा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आप भी यहां देखिए वीडियो
लाइव शो में पंत पर भड़का एंकर
ऋषभ पंत के के खराब प्रदर्शन को देखते हुए लाइव शो में एंकर भड़क गया. उसने शो के दौरान ही टीवी पर कुछ फेंक कर मारा जिससे टीवी टूटकर बंद हो गया. इतने पर ही नहीं रुकते हुए एंकर ने सामने रखी कांच की टेबल को भी गिराने की कोशिश की.
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) March 27, 2025
गुस्से में तमतमाया एंकर पंत को लेकर कहता है कि, “आईपीएल चल रहा है। उसके ऋषभ पंत पास मौका था, लेकिन मैं आपको बता दूं कि उसके बारे में पहले से अनुमान लगाया जा सकता है। आप उस पर भरोसा नहीं कर सकते। वह किस तरह का कप्तान है? हमें उसके जैसे कप्तान की जरूरत नहीं है।”
दूसरे मैच में भी फ्लॉप हुए ऋषभ पंत
लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अब तक सीजन में दो मैच खेले हैं जिसमें से एक में जीत हासिल की है तो वहीं एक में हार का सामना किया था. इन दोनों ही मैचों में बल्ले से उनका प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा. पहले मैच में 6 गेंद खेलकर शून्य पर आउट होने के बाद दूसरे मैच में भी पंत 15 गेंदों में 15 रन ही बना पाए. इस सीजन में अब तक खेली 21 गेंदों में वो केवल एक सिक्स ही लगा पाए हैं. इसके अलावा पहले मैच में टीम की हार में उनकी विकेटकीपिंग और कप्तानी को वजह माना जा रहा था.
Haven't seen worse batter of T2O than Rishabh Pant man, can't even play fulltoss outside powerplay😭😭 & his good friends in media runs narrative that he should still be part of India's T2OI side🤡
— Rajiv (@Rajiv1841) March 27, 2025
LSG were 120/2 at 8.4 when he arrievd & LSG scored just 44 runs in next 5.2 overs… pic.twitter.com/fdOUhjwXzS
ये भी पढ़िए- IPL 2025: इस दिग्गज के एक फोन कॉल ने बदल दी शार्दुल ठाकुर की किस्मत, वरना आज होते IPL से बाहर