IND vs ENG: इस दिन होगा एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का ऐलान, पटौदी लेगेसी का क्या होगा अब?
Tendulkar Anderson Trophy: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली सीरीज की ट्रॉफी का नाम बदलकर तेंदुलकर एंडरसन ट्रॉफी रखा जा रहा है. इसी के साथ पटौदी लेगेसी को जारी रखने के लिए भी दोनों बोर्ड ने एक खास प्लान तैयार किया है. पढ़िए पूरी खबर

IND vs ENG: टीम इंडिया इन दिनों 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया की कमान युवा शुभमन गिल के हाथों में है. इस सीरीज की ट्रॉफी के नाम पर बीते काफी दिनों से बात चल रही है. पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलकर अब एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी रखने को लेकर खबरें जोरों से चल रही है. ताजा अपडेट के मुताबिक 19 जून को सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले इस ट्रॉफी को एंडरसन-तेंदुलकर के नाम पर रख दिया जाएगा. इसी के साथ पटौदी लेगेसी को जारी रखने का भी खास प्लान तैयार किया जाएगा.
नहीं होगी कोई ग्रैंड सेरेमनी
रेव्ज रिपोर्ट्स की खबर के मुताबिक टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले वाली शाम यानी 19 जून को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के नाम पर इस सीरीज का नाम रखा जाएगा. अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के चलते इसे लेकर कोई खास आयोजन नहीं किया जाएगा. इस बात की जानकारी मीडिया प्रेस रिलीज के जरिए दी जाएगी. सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन के पहले से रिकॉर्ड किए गए मैसेज को दिखाया जाएगा.
CONFIRMATION ON ENGLAND VS INDIA:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 17, 2025
– Anderson-Tendulkar will be the Trophy name. 🏆
– The winning captain will be presented with the Pataudi Medal. 🎖️ pic.twitter.com/O7AQbRtz6V
पटौदी लेगेसी को भी जारी रखा जाएगा
अगर इस सीरीज का नाम बदलकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी कर दिया जाएगा तो फिर पटौदी लेगेसी का क्या होगा? सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार इस लेगेसी को जारी रखने के लिए सीरीज जीतने वाली टीम के कप्तान को पटौदी मेडल सम्मान के तौर पर दिया जाएगा. दोनों देशों के बोर्ड बीसीसीआई और ईसीबी इस बात को लेकर तैयार हो गए हैं.
Renaming the series as the Anderson-Tendulkar Trophy doesn’t erase the Pataudi legacy, it adds a new chapter.
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) June 17, 2025
Two modern legends who defined an era deserve to be honoured too. Cricket evolves, but it never forgets. pic.twitter.com/hUtDPRJnuO
20 जून से शुरू होने जा रही सीरीज
टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है. इस बार टीम इंडिया की कमान युवा हाथों में होगी और टीम में भी ज्यादातर खिलाड़ी युवा ही है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद टीम में जगह भर पाना आसान नहीं होगा. आखिरी बार टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड के दौरे पर गई थी और सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी.
ये भी पढ़िए- ICC Rankings: 6 साल बाद ये भारतीय खिलाड़ी बनी नंबर 1, टीम इंडिया से टॉप 10 में कोई और बल्लेबाज नहीं