Anderson-Tendulkar Trophy: ट्रॉफी का नाम दिया लेकिन नहीं मिला सम्मान! प्रजेंटेशन में नहीं दिखे दोनों दिग्गज
Anderson-Tendulkar Trophy: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर खत्म हुआ. प्रजेंटेशन के दौरान मंच पर एंडरसन और सचिन नहीं दिखे. जिससे फैंस नाराज हो गए. पढ़ें पूरी खबर..

Anderson-Tendulkar Trophy: भारत और इंग्लैंड के बीच 2025 में खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के नाम से खेली गई. पहले इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज को ‘पटौदी ट्रॉफी’ और भारत में होने वाली टेस्ट सीरीज को ‘एंथनी डी मेलो ट्रॉफी’ कहा जाता था, अब से इस सीरीज को एक नई पहचान मिल चुकी है. इस नई ट्रॉफी का पहला संस्करण 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ. लेकिन सीरीज के नतीजे से ज्यादा चर्चा उस बात की हो रही है, जो मैच के बाद प्रजेंटेशन के दौरान मंच पर नहीं दिखाई दी.
दरअसल, इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को दो महान खिलाड़ियों भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन के नाम पर रखा गया, लेकिन जब ट्रॉफी प्रेजेंटेशन का समय आया, तो मंच पर न तो सचिन दिखे और न ही एंडरसन. यही नहीं, पटौदी ट्रॉफी से जुड़े पटौदी परिवार का भी कोई सदस्य मंच पर मौजूद नहीं था. ट्रॉफी के साथ सिर्फ दोनों टीमों के कप्तान बेन स्टोक्स और शुभमन गिल दिखाई दिए. इससे क्रिकेट फैंस निराश हो गए.
सोशल मीडिया पर फैंस ने उठाए सवाल
फैंस सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं कि जब ट्रॉफी को तेंदुलकर और एंडरसन जैसे दिग्गजों के नाम पर समर्पित किया गया है, तो उन्हें सम्मान देने के लिए मंच पर क्यों नहीं बुलाया गया? कई फैंस ने इसे दोनों दिग्गजों का अपमान करार दिया है. कुछ लोगों ने उदाहरण देते हुए बताया कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जब ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज जीती थी, तो एलन बॉर्डर ट्रॉफी देने के लिए मौजूद थे. इसी तरह, भारत में जब भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी, तो सुनील गावस्कर ने खुद ट्रॉफी टीम को सौंपी थी.
दोनों दिग्गजों को मंच पर ना देख फैंस हैरान
इस नई ट्रॉफी के साथ एक और बदलाव यह हुआ है कि पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलने के बाद, बीसीसीआई और ईसीबी ने निर्णय लिया कि पटौदी मेडल अब विजेता टीम के कप्तान को दिया जाएगा, ताकि पटौदी परिवार की विरासत को भी सम्मान मिल सके. मगर, फैंस इस बात से हैरान रह गए कि न तो सचिन, न ही एंडरसन और न ही पटौदी परिवार का कोई सदस्य इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बना.