IND vs ENG: भारत को हल्के में लेने की गलती न करे इंग्लैंड, पूर्व दिग्गज ने इंग्लिश टीम को चेताया
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज से पहले इंग्लिश टीम को एक चेतावनी मिल गई है. पूर्व तेज गेंदबाज एंडरसन ने टीम इंडिया को मजबूत टीम बताया है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने और क्या खास कहा है.

IND vs ENG: आईपीएल के खत्म होने के बाद टीम इंडिया को जून के महीने में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाना है. इस दौरे पर नई और युवा टीम इंडिया नजर आने वाली है. हाल ही में दिग्गज विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन ने संन्यास लिया है और मैनेजमेंट के लिए उनकी जगह भर पाना आसान नहीं होगा. ऐसे में ये दौरा टीम इंडिया के लिए चुनौतियों से भरपूर रहने वाला है. इसी बीच इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड को चेतावनी देने का काम किया है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
‘भारत को हल्के में न ले इंग्लैंड’
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टॉक स्पोर्ट क्रिकेट पॉडकास्ट पर बात करते हुए इंग्लिश टीम को चेतावनी दी है. एंडरसन ने कहा, “खिलाड़ी और मैनेजमेंट 18 महीने पहले से ही एशेज पर ध्यान देने लगते हैं और ये भूल जाते हैं कि उनके सामने क्या है. टीम इंडिया के खिलाफ खेलना इंग्लैंड के लिए एक कड़ी चुनौती होगी, फिर चाहे घरेलू मैदान पर खेलना ही क्यों ने हो. वो एक मजबूत टीम है.”
क्या युवा टीम हासिल कर पाएगी जीत?
इंग्लैंड के दौरे पर हर किसी की निगाहें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर थीं लेकिन दोनों ने ही रिटायरमेंट का ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया है. खबरों के मुताबिक युवा टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड का दौरा करेगी. इस दौरान उपकप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को मिल सकती है. आखिरी बार टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड का दौरा किया था और सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की थी.
IND vs ENG test series schedule announced for 2025 ! #ENGvsIND #TestCricket #RohitSharma #BenStokes pic.twitter.com/78KRws2DKp
---Advertisement---— Cric Files (@TheCricfiles) August 22, 2024
20 जून से शुरू हो रही सीरीज
20 जून से सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच खेला जाएगा. यहां देखिए इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल
टेस्ट नंबर | तारीख | दिन |
---|---|---|
पहला टेस्ट | 20 जून से 24 जून | गुरुवार से सोमवार |
दूसरा टेस्ट | 2 जुलाई से 6 जुलाई | बुधवार से रविवार |
तीसरा टेस्ट | 10 जुलाई से 14 जुलाई | गुरुवार से सोमवार |
चौथा टेस्ट | 23 जुलाई से 27 जुलाई | बुधवार से रविवार |
पाँचवाँ टेस्ट | 31 जुलाई से 4 अगस्त | गुरुवार से सोमवार |
ये भी पढ़िए- IPL 2025: RCB के लिए बड़ा झटका, कप्तान रजत पाटीदार हो सकते हैं पूरे टूर्नामेंट से बाहर