भारत की इस टीम से जुड़ा ये दिग्गज, न्यूजीलैंड को दिला चुका है WTC का खिताब
भारत की घरेलू टीम ने एक बड़ा कदम उठाते हुए न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी को टीम के साथ जोड़ा है. इस दिग्गज के जुड़ने से टीम के खिलाड़ियों को काफी अनुभव साझा करने को मिलेगा. साथ ही ये दिग्गज न्यूजीलैंड की टीम को WTC का खिताब भी दिला चुका है. ऐसे में आइए आपको भी बताते हैं कौन है ये दिग्गज और ये किस टीम के साथ जुड़ा है.

भारत के घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के नए सीजन से पहले आंध्र प्रदेश की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने आगामी रणजी सीजन से पहले एक ऐसे दिग्गज को टीम के साथ जोड़ा है जो कि न्यूजीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिला चुका है. इस दिग्गज का नाम है गैरी स्टीड. इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की गई.
स्टीड न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर होने के साथ-साथ टीम के कोच भी रह चुके हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल में टीम न्यूजीलैंड की टीम को नई बुलंदियों तक पहुंचाया. अगले सीजन से पहले आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने इस फैसले से हर किसी को हैरान कर दिया. गैरी स्टीड का टीम के साथ जुड़ना खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी मानी जा सकती है.
We are thrilled to announce the appointment of Gary Stead as Head Coach of Andhra Cricket Association’s Men’s Senior Team. @BCCI
— Sana Sathish Babu (@sanasathishbabu) September 13, 2025
In a historic first, ACA has engaged an internationally renowned coach for Andhra players, underscoring our unwavering commitment to elevate AP… pic.twitter.com/z1qsr0T4mz
ये भी पढ़िए- BAN vs SL: श्रीलंका ने बांग्लादेश को बुरी तरह से हराया, निसांका और कामिल बने जीत के नायक
एसोसिएशन सेक्रेटरी ने क्या कहा?
क्रिकबज से बात करते हुए आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी ने बताया, “पहले हम किसी ऑस्ट्रेलियाई कोच की तरफ देख रहे थे. इसके बाद मेरे एक दोस्त ने मुझसे कहा गैरी को क्यों ट्राई नहीं करते. तो फिर हमने उनसे संपर्क किया और हमारे बीच हुई पहली बातचीत से ही वो काफी तैयार नजर आए. वो मीटिंग में पूरी तैयारी के साथ आए थे. उन्हें हमारी टीम के बारे में पूरी जानकारी थी.”
न्यूजीलैंड को जिताया था WTC खिताब
53 साल के हो चुके गैरी स्टीड का अनुभव आंध्र के घरेलू खिलाड़ियों के लिए काफी अहम साबित होगा. हाल ही में इसी साल न्यूजीलैंड के साथ उनका कोचिंग का करार खत्म हुआ है. उन्होंने अपने कार्यकाल में टीम को कई बड़ी उपलब्धियां हासिल करवाई. साल 2019-21 के वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल में उनकी टीम ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था. इसी के साथ टीम ने साल 2019 ODI वर्ल्ड कप, 2021 T20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल तक का सफर तय किया था.