T20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज को लगा बड़ा झटका, तूफानी ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान
Andre Russell Retirement: वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अंतर्राष्ट्रीय करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

Andre Russell Retirement: वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है. हालांकि, वे तुरंत रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं. रसेल अपने करियर का आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
इस सीरीज के शुरुआती दो मैच जमैका के सबीना पार्क में खेले जाने हैं. 23 जुलाई को सीरीज का दूसरा मैच कर रसेल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. बता दें कि सबीना पार्क रसेल का होम ग्राउंड है और वह इस मैदान पर अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलेंगे.
आंद्रे रसेल ने किया संन्यास का ऐलान
आंद्रे रसेल के संन्यास के फैसले से वेस्टइंडीज टीम को बड़ा झटका लगा है. विंडीज टीम को 7 महीने बाद टी20 वर्ल्ड कप खेलना है, जो फरवरी 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होना है. ऐसे में रसेल का संन्यास टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. कुछ ही समय पहले महज 29 साल के वेस्टइंडीज के स्टार टी20 खिलाड़ी निकोलस पूरन ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
बता दें कि, 37 साल के रसेल 2019 के बाद से सिर्फ टी20I क्रिकेट के खिलाड़ी हैं. रसेल 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे. अब वेस्टइंडीज की टीम रसेल और पूरन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बिना टी20 वर्ल्ड कप में खेलने उतरेगी.
WEST INDIES EDIT FOR ANDRE RUSSELL WHO WILL BE RETIRING ON JULY 23rd FROM INTERNATIONAL CRICKET….!!! 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 17, 2025
– One of the Greats in T20s…!!!! pic.twitter.com/oiC7JMyAtZ
आंद्रे रसेल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
आंद्रे रसेल के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 1 टेस्ट, 56 वनडे और 84 टी20 खेले हैं. जिसमें उन्होंने बल्ले से टेस्ट में उन्होंने 2 रन, वनडे में 1034 रन और टी20 में 1078 रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाजी में टेस्ट में उनके नाम 1 विकेट, वनडे में 70 और टी20 में 61 विकेट दर्ज हैं. उन्होंने 2010 में वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू किया था, लेकिन अपने 15 साल के करियर में वह 141 इंटरनेशनल मैच खेल पाए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वॉड
आपको बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 20 जुलाई को होगी और 28 जुलाई को आखिरी मैच खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज टीम: शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड.